दहेज के लिए विवाहिता के उत्पीड़न पर आठ लोगों पर मुकदमा

बनभूलपुरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:55 PM (IST)
दहेज के लिए विवाहिता के उत्पीड़न पर आठ लोगों पर मुकदमा
दहेज के लिए विवाहिता के उत्पीड़न पर आठ लोगों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बनभूलपुरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत आठ लोगों पर दहेज मांगने, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बनभूलपुरा निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि पांच जुलाई 2017 को उसका विवाह रामनगर के खताड़ी निवासी शादाब से हुआ था। विवाहिता के पिता का काफी पहले निधन हो जाने के कारण बड़े भाई ने उसका-पालन पोषण किया था। आरोप है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुराली दहेज को लेकर परेशान करने लग गए। कई बार पिटाई भी की। वह मायके से पांच लाख रुपये लाने और कार की डिमांड पूरी करने का दबाव बना रहे थे। मई 2019 में बेटी को जन्म देने के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया, जिसके बाद मामला महिला हेल्पलाइन भी पहुंचा। इस साल नवंबर में पति ने फोन कर कहा कि बनभूलपुरा स्थित मोहम्मदी चौक के पास उसने किराए का कमरा ले लिया है। परिवार से अलग होकर वहीं रहेंगे। कमरे में पहुंचने पर महिला ने पति से कहा कि यहां कोई सामान नहीं है। इसलिए ससुराल से सामान लेकर आना होगा, ताकि गुजर-बसर हो सके, जिसके बाद पति और भड़क गया और अपनी बहन के साथ मिलकर मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद महिला तहरीर लेकर थाने पहुंची। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि मामले में पति शादाब, ससुर चांद मोहम्मद, सास खुर्शीद जहां, गुलफिशा, शाहनवाज, सलमान, राबिया खातून और हुस्नबानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी