प्रदेश की एकमात्र आद‍िम जनजात‍ि में बढ़ रहा शैक्ष‍िक स्‍तर, इस वर्ष 10वीं पास हुए दो बच्‍चे

तहसील डीडीहाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेतार कन्याल के अंतर्गत कूटा चौरानी व मदनपुरी गांव वनराजि बाहुल हैं। यह गांव शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े हैं। ग्रामीणों में साक्षरता दर भी बेहद कम है लेकिन अब वर्तमान युवा पीढ़ी में शिक्षा के प्रति धीरे-धीरे रुचि बढऩे लगी है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:42 PM (IST)
प्रदेश की एकमात्र आद‍िम जनजात‍ि में बढ़ रहा शैक्ष‍िक स्‍तर, इस वर्ष 10वीं पास हुए दो बच्‍चे
बबीता जानकी के बाद हाईस्कूल करने वाली वनराजि समाज की दूसरी बालिका।

संवाद सूत्र, डीडीहाट (प‍िथौरागढ़) : प्रदेश की एकमात्र आदिम जनजाति वनराजि समाज में शिक्षा के प्रति जागरू कता बढऩे लगी है। इस वर्ष वनराजि परिवार के एक बालक व एक बालिका ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। वनराजि परिवार से अब तक तीन ही लोग हाईस्कूल परीक्षा या उससे ऊपर की शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं।

तहसील डीडीहाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेतार कन्याल के अंतर्गत कूटा, चौरानी व मदनपुरी गांव वनराजि बाहुल हैं। यह गांव शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े हैं। ग्रामीणों में साक्षरता दर भी बेहद कम है, लेकिन अब वर्तमान युवा पीढ़ी में शिक्षा के प्रति धीरे-धीरे रुचि बढऩे लगी है। वर्ष 2016 में कूटा निवासी जानकी सबसे पहले हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई। जानकी से प्रेरणा लेकर इस वर्ष उनके छोटे भाई कमल सिंह, पुत्र हयात सिंह व चौरानी निवासी बबीता, पुत्री नंदन सिंह ने द्वितीय श्रेणी में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की है।

कमल तीनों वनराजि गांवों में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पहले बालक हैं और बबीता जानकी के बाद हाईस्कूल करने वाली वनराजि समाज की दूसरी बालिका। यह दोनों बालक-बालिकाएं मीलों पैदल चलकर राउमावि किरौली में अध्ययन करने जाते थे, मगर अब उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए और अधिक संघर्ष करना होगा।

गांव के नजदीक इंटरमीडिएट कॉलेज नहीं होने के कारण अब उन्हें आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए 8 से 10 किमी दूर जाना पड़ेगा। इससे पूर्व जानकी भी 8 से 10 किमी दूर जाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। कमल व बबीता की इस उपलब्धि पर किरोली के प्रधानाचार्य हेम चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान महेश कन्याल समेत तमाम लोगों ने खुशी जताते हुए उन्हें व उनके स्वजनों को शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी