शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा, आठ फरवरी से शुरू होंगी 6 से 9वीं तक कक्षाएं शुरू

कोविड-19 का हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। कैबिनेट में सामूहिक निर्णय लिया गया है कि आठ फरवरी से कक्षा 6 से 9 वीं तथा 11वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। जिसमें सभी विद्यालयों को स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पूर्ण पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 07:08 PM (IST)
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा, आठ फरवरी से शुरू होंगी 6 से 9वीं तक कक्षाएं शुरू
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा, आठ फरवरी से शुरू होंगी 6 से 9वीं तक कक्षाएं शुरू

बाजपुर, संवाद सहयोगी  : कोविड-19 का हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। कैबिनेट में सामूहिक निर्णय लिया गया है कि आठ फरवरी से कक्षा 6 से 9 वीं तथा 11वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। जिसमें सभी विद्यालयों को स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पूर्ण पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी रविवार को बाजपुर दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों (सरकारी व निजी) को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी विद्यालय ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई भी चार्ज अभिभावकों से नहीं वसूलेगा, यदि इस तरह की कोई शिकायत सामने आती है तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में चल रहे किसान आंदोलन के संबंध में पांडेय ने कहा कि चंद लोगों की वजह से सभी लोगों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उनका मत है कि दिल्ली पुलिस किसी भी निर्दोष किसान को परेशान न करे और पूरी तरह से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को ही पकड़ा जाए। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड के किसी भी किसान ने कोई राष्ट्रद्रोह का कार्य नहीं किया है, इसलिए मूल्यांकन सही होना चाहिए। 

वहीं उन्होंने आठ फरवरी से राज्य में स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था को पटरी पर लाने की बात कहते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार कक्षा छह से इंटरमीडिएट तक की सभी कक्षाएं संचालित की जाएंगीं। कोरोनाकाल के चलते जो शिक्षण कार्य में नुकसान हुआ है उसकी शीघ्र भरपाई करने के प्रयास किए जा रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी