Harela festival : हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री ने रुद्रपुर में हर्बल गार्डन का किया शुभारंभ

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एक दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर के आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में हर्बल गार्डन का शुभारंभ किया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:29 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 10:29 AM (IST)
Harela festival :  हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री ने रुद्रपुर में हर्बल गार्डन का किया शुभारंभ
Harela festival : हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री ने रुद्रपुर में हर्बल गार्डन का किया शुभारंभ

रुद्रपुर, जेएनएन : हरेला पर्व के उपलक्ष्य में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एक दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर के आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में हर्बल गार्डन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधरोपण कार्यक्रम एवं भ्रमण के अंतर्गत सोमवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, गदरपुर, बागवाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया। इसके बाद रुद्रपुर के आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में बेल, गिलोय, नीम, चंदन आदि के पौधे लगाए। 

इको क्लब की ओर से परिसर में बनाया गया हर्बल गार्डन का शुभारंभ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी एवं विधायक राजकुमार ठुकराल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों से कोरोना वायरस से एहतियात बरतने के साथ ही सुरक्षात्मक निर्देशों का पालन करने को कहा। करीब 15 मिनट तक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद रवाना हो गए। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री किच्छा, सितारगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेजों में पौधरोपण करते हुए पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर गिरीश चंद्र शर्मा, ओपी शुक्ला, यतेंद्र यादव, एनएन वर्मा, एबी वाजपेई, एनएल गंगवार, भरत सिंह, राजकुमार सहित अन्य मौजूद थे।

रुद्रपुर में शहीद स्मारक पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड वन निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने  पौधरोपण करके की। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया। पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान के तहत शहीद स्मारक में किया । इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के एक दर्जन पौधें लगाए गए। वन निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की।

निगम अध्यक्ष परिहार ने  आमजन से पर्यावरण को शुद्घ रखने के लिए एक पौधा लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल भी करने की अपील की। ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो सके और रुद्रपुर को ग्रीन रुद्रपुर बनाया जा सकेेें। इस दौरान राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा, उत्तम दत्ता व राजेश जैन, निगम अध्यक्ष परिहार,  आनंद, अभिनव गुप्ता, अमित कुमार, मोहन उपाध्याय, हरीश चौधरी, महिला अध्यक्ष चन्द्रकला राय, मीनू जोशी, रुनु शर्मा, एकता आनंद, कंचन, लिजा आनंद, सुमन तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी