बारिश में तबाही मचाने वाले रकसिया नाले से मलबा निकालने का काम शुरू

रकसिया नाले के उफान पर आने पर मचने वाली तबाही रोकने के लिए नगर निगम ने सफाई व मलबा निकालने का काम शुरू कर दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:36 PM (IST)
बारिश में तबाही मचाने वाले रकसिया नाले से मलबा निकालने का काम शुरू
बारिश में तबाही मचाने वाले रकसिया नाले से मलबा निकालने का काम शुरू

हल्द्वानी, जेएनएन : रकसिया नाले के उफान पर आने पर मचने वाली तबाही रोकने के लिए नगर निगम ने सफाई व मलबा निकालने का काम शुरू कर दिया है। कुछ स्थानों पर कर्मचारियों व कहीं जेसीबी लगाकर नाले की सफाई करायी जा रही है। काम काफी धीमी गति से होने से लोगों की घबराहट कम नहीं हुई है। क्षेत्रवासी वृहद स्तर पर अभियान चलाकर नाले की जल्द से जल्द सफाई की मांग उठा रहे हैं।

मानसून सत्र शुरू होते ही रकसिया नाले में पानी आना शुरू हो गया है। पिछले सप्ताह नाले के उफान पर आने से बिठोरिया से लेकर प्रेमपुर लोश्ज्ञानी ने भारी तबाही मचायी। इसके बाद एसडीएम ने दौरा कर नगर निगम को नाले की सफाई के निर्देश दिए है। नगर निगम नाले की सफाई का काम शुरू करवा दिया गया है।

नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने बताया कि रकसिया नाला काफी जगह पर संकरा है। जंगल की तरफ से लकड़ी, कचरा आदि बहकर आता है जो नाले को चोक कर देता है। इसे साफ करने के लिए मजदूर लगाए गए हैं। इसके अलावा जिन स्थानों पर मलबा अधिक जमा होने से नाले की गहरायी कम हो गयी है, वहां भी सफाई कर नाला गहरा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी