बेड़गांव में खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे बेड़गाव में बुधवार को एक डंपर खाई में जा गिरा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:52 PM (IST)
बेड़गांव में खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत
बेड़गांव में खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

संसू, गरमपानी : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे बेड़गाव में बुधवार को एक डंपर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। करीब चार घटे तक उसका शव खाई में ही पड़ा रहा। शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे को जोड़ने वाले खूंट काकड़ीघाट रोड का सुधारीकरण कार्य चल रहा है। बुधवार को सिमौला क्षेत्र के पास पत्थर उतारने के बाद डंपर का चालक वाहन मोड़ने लगा, तभी डंपर अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। तहसील प्रशासन को हादसे की खबर दी गई। कार्यदायी संस्था व संबंधित ठेकेदार के लोग मृतक का शव रोड पर लाने को तैयार न हुए तो ग्रामीण भड़क उठे। इसे लेकर उनमें तकरार भी हुई। ग्रामीणों का आरोप था कि खस्ताहाल सड़क के कारण हादसा हुआ। ठेकेदार के कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की माग भी उठाई। कामगारों का सत्यापन ही नहीं

राजस्व उपनिरीक्षक केएस कनवाल ने बताया कि ठेकेदार ने अपने कामगारों का सत्यापन तक नहीं कराया था। इसी वजह से मृतक की देर शाम तक शिनाख्त न हो सकी। पोल से टकराई बेकाबू कार

खीनापानी के पास तेज रफ्तार ट्रक से बचने के प्रयास में कार पोल से जा भिड़ी। मुरादाबाद के भगवानपुर निवासी जरीफ अहमद कार से अल्मोड़ा जा रहा था। उसके रिश्तेदार वसीम व मो. लुकमान भी साथ थे। हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र सामने से बेकाबू वाहन से बचने की कोशिश में कार चालक जरीफ नियंत्रण खो बैठा। वाहन हाईवे किनारे पोल से जा टकराया। कार सवारों को मामूली चोट पहुंची।

chat bot
आपका साथी