DRDO के फैब्रीकेटेड कोविड अस्पताल में सरकार करेगी डॉक्टरों की नियुक्ति

500 बेड का फैब्रीकेटेड अस्पताल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस अस्पताल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती प्रदेश सरकार करेगी। निर्माण कार्य संबंधी सामान मेडिकल कॉलेज पहुंचने लगा है। 100 बेड ऑक्सीजन युक्त और 125 आईसीयू बेड होंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:33 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:33 AM (IST)
DRDO के फैब्रीकेटेड कोविड अस्पताल में सरकार करेगी डॉक्टरों की नियुक्ति
निर्माण कार्य संबंधी सामान मेडिकल कॉलेज पहुंचने लगा है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का फैब्रीकेटेड अस्पताल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस अस्पताल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती प्रदेश सरकार करेगी। निर्माण कार्य संबंधी सामान मेडिकल कॉलेज पहुंचने लगा है।

डीआरडीओ द्वारा करीब 15 करोड़ से बनाए जाने वाले इस अस्पताल का सोमवार को डीआरडीओ के प्रोजेक्ट ऑफिसर कोनेरू मेघा साईं रमेश ने डीएम नैनीताल धीराज सिंह गब्र्याल, सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी आदि अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर का जायजा लिया। प्रोजेक्ट ऑफिसर कोनेरू मेघा साईं रमेश ने लोनिवि व अन्य विभागों से कहा कि वे आंकलन तैयार कर तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराएं जिससे अगले दस दिनों में फैब्रीकेटेड अस्पताल का निर्माण शुरू कराया जा सके।

डीएम ने जलसंस्थान, पेयजल निगम, ऊर्जा निगम, लोनिवि के अधिकारियों से डीआरडीओं के लगातार संपर्क में रहते हुए समन्वय बना कर कार्य करने को कहा। सीडीओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर के बड़े मैदान में बनने वाले 500 बेड के फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल में 100 बेड ऑक्सीजन युक्त और 125 आईसीयू बेड होंगे। स्ट्रक्चर आदि का निर्माण डीआरडीओ करेगा। डीआरडीओ ने निर्माण कार्य सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है।

इस प्रोजेक्ट में डीआरडीओ के कोनेरू मुराली कृष्णा, कोनेरू मेघा साईं रमेश, कोनेरू उमा हायमा श्री, अनिल गांधी, पुछाला भास्कर रेड्डी, शाइक इम्तयाज भी तकनीकी सहयोग करेंगे। निरीक्षण में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा, डीआरडीओ के तकनीकी अधिकारी पवन कुमार, एसडीएम विवेक राय, ईई लोनिवि अशोक चौधरी, ईई विद्युत बीएस बिष्ट, परियोजना प्रबंधक पेयजल निर्माण निगम मृदुला सिंह आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी