कुमाऊं विश्वविद्यालय की डा. गीता, प्रो. साहू व शोध छात्र गौरव शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। उत्तराखंड तकनीकी विवि यूकोस्ट देहरादून व एक साप्ताहिक समाचार पत्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन विवि उत्तराखंड तथा प्राविधिक शिक्षा परिषद तथा सर्व शिक्षा अभियान द्वारा प्रायोजित है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 05:29 PM (IST)
कुमाऊं विश्वविद्यालय की डा. गीता, प्रो. साहू व शोध छात्र गौरव शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित
विवि में सभी ने पुरस्कार के लिए चयनित प्राध्यापकों को बधाई दी है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल : कुमाऊं विवि रसायन विज्ञान विभाग की डा. गीता तिवारी को शिक्षक दिवस पर टीचर ऑफ  दी ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। उत्तराखंड तकनीकी विवि, यूकोस्ट देहरादून व एक साप्ताहिक समाचार पत्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन विवि उत्तराखंड तथा प्राविधिक शिक्षा परिषद तथा सर्व शिक्षा अभियान द्वारा प्रायोजित है।

डा. गीता तिवारी ने ऑनलाइन टीचिंग यूट्यूब के माध्यम से 194 से अधिक रसायन विज्ञान विभाग की वीडियो जारी कर बेहतर शिक्षण की कला प्रदर्शित की। उनके 83 से अधिक शोध पत्र तथा नोवा पब्लिशर न्यूयार्क में भी उनकी पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। डीएसबी परिसर रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. नंदगोपाल साहू को एक्सीलेंस इन रिर्सच अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। प्रोफेसर साहू ने ग्राफीन निर्माण में उत्कृष्ट शोध तथा 2020 में दो पेटेंट हासिल किये तथा पांच पेटेंट फाइल किए हैं। प्रो. साहू के 105 शोध पत्र प्रकाशित किया हो चुके हैं। वह रॉयल सोसायटी फैलो तथा नैनो टेक्नोलॉजी में दुनिया के दो प्रतिशत विज्ञानियों में शामिल है।

रसायन विज्ञान के शोध छात्र गौरव को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। कुलपति प्रो. एनके जोशी, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, निदेशक शोध प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एबी मेलकानी, प्रो. एससी सती, डा. विजय कुमार, प्रो. संजय पंत ने पुरस्कार के लिए चयनित प्राध्यापकों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी