फेलकोन, ग्रेविटी और भीमताल विजयी

किलर्स फुटबाल क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फुटबाल प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:46 PM (IST)
फेलकोन, ग्रेविटी और भीमताल विजयी
फेलकोन, ग्रेविटी और भीमताल विजयी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : किलर्स फुटबाल क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डूंगर सिंह बिष्ट स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के मुकाबलों में फैलकौन फुटबाल क्लब, ग्रेविटी फुटबाल क्लब व भीमताल फुटबाल क्लब ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

रविवार को बारिश के बीच फ्लैट्स पर पहले मुकाबले में फैलकौन फुटबाल क्लब व फ्यूजन फुटबाल क्लब की टीमें आमने-सामने थी। मध्यांतर तक फैलकौन की टीम ने एक-शून्य से बढ़त बना रखी थी। मध्यांतर के बाद फैलकौन ने एक गोल और दागकर मुकाबले को दो-शून्य से जीत लिया। विजयी टीम की ओर से सूरज व कमल ने एक-एक गोल किए। दूसरे मुकाबले में ग्रेविटी फुटबाल क्लब ने ग्लैक्सी फुटबाल क्लब को दो-एक से पराजित किया। पहले हाफ तक ग्रेविटी की टीम एक-शून्य से आगे थी। विजयी टीम की ओर से हेमंत व सागर तथा पराजित टीम की ओर से सतीश ने एक गोल किया। एक अन्य मुकाबले में भीमताल फुटबाल क्लब ने भैरव फुटबाल क्लब को चार-दो से पराजित किया। विजयी टीम की ओर से अर्जुन, कृणाल, भविष्य व सौरव तथा पराजित टीम की ओर से मोहित व नीतिश ने गोल दागे। उधर चौथा मुकाबला केएफसी और विक्टोरिया ए के बीच हुआ। इस मुकाबले में रेफरी के एक फैसले को लेकर विवाद हो गया तो विक्टोरिया की टीम मैदान से बाहर आ गई। टीम के कैप्टन गौरव जोशी ने कहा कि रेफरी के फैसले को सोमवार को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। आज चंपावत से भिड़ेगी नैनीताल टीम हल्द्वानी : नैनीताल जिले की अंडर-16 बालक वर्ग की क्रिकेट टीम देहरादून रवाना हो गई है। टीम कोऑर्डिनेटर दान सिंह भंडारी, कोच दान सिंह कन्याल ने बताया कि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सोमवार को नैनीताल टीम चम्पावत से मैच खेलेगी। दूसरा मुकाबला 26 सितंबर को रुद्रप्रयाग और 27 को टिहरी के साथ मैच होगा। प्रशिक्षण कैंप के बाद आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी