कार्य में लापरवाही बरतने वालों को डीएम ने थमाए कारण बताओ नोटिस

डीएम रंजना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अधिकारी व कर्मचारी पूरी संजीदगी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की रैंडमल जांच करने को कहा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 03:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 03:18 PM (IST)
कार्य में लापरवाही बरतने वालों को डीएम ने थमाए कारण बताओ नोटिस
लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ उप जिलाधिकारी सख्ती से कार्रवाई करें।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : डीएम रंजना राजगुरु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ उप जिलाधिकारी सख्ती से कार्रवाई करें। साथ ही लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

डीएम रंजना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अधिकारी व कर्मचारी पूरी संजीदगी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की रैंडमल जांच करने को कहा। उप जिलाधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने संबंधित शपथ पत्र सभी महाविद्यालयों से लेने, प्राप्त फार्म-6 को ऑनलाइन करने, रीयल टाइम डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालयों से प्राप्त होने वाले फार्म अन्य विधानसभा क्षेत्र के होने की स्थिति में संबंन्धित क्षेत्र के एआरओ को समय से फार्म भेजना सुनिश्चित करें।

दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही 80 वर्ष की आयुवर्ग के व्यक्तियों को चिन्हित कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। वर्ष 2003 व 2004 में जन्मे व्यक्तियों की सूची जिला पंचायराज अधिकारी व संबंधित निकायों के अधिकारियों को, ईवीएम वीवीपैट जन-जागरूकता कार्यक्रम में अहतियातन सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, उप जिलाधिकारियों व सीओ को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए। विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 30 नवम्बर तक चलाया जा रहा है, जिसमें मात्र चार दिन शेष हैं। एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने सशक्त लोकतंत्र हेतु सभी पात्रों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस मौके पर सीडीओ आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार नीतेश डागर, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल आदि मौजूद थे।

- - - - - - - - - - - - - - - - -

chat bot
आपका साथी