चम्पावत में विभागीय कार्यों की धीमी प्रगति से डीएम नाराज, अधिकारियों को दिए सुधार लाने के निर्देश

डीएम ने विभागों को अवमुक्त राशि दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह तक र्च करके को कहा। सभी कार्य चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का टेंडर होना है उनकी टेंडर प्रक्रिया दिसम्बर के पहले सप्ताह तक पूरी कर लें।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:49 PM (IST)
चम्पावत में विभागीय कार्यों की धीमी प्रगति से डीएम नाराज, अधिकारियों को दिए सुधार लाने के निर्देश
बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कतिपय विभागों की कार्य करने की गति सुस्त है।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : डीएम विनीत तोमर ने विभागीय कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को जिला सभागार में जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित योजनाओं तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कतिपय विभागों की कार्य करने की गति सुस्त है। इसका नुकसान आम जनता के साथ जिले को भुगतना पड़ता है।

जिलाधिकारी ने नगर निकाय, पेयजल, लोनिवि, जल संस्थान, कृषि, दुग्ध, उद्यान विभाग, जलागम, वन विभाग, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग विभाग समेत सभी विभागों के कार्यों तथा उनकी प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर कर उन्हें कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विभाग कार्यों की प्रगति सौ प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। डीएम ने विभागों को अवमुक्त राशि दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह तक र्च करके को कहा। सभी कार्य चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का टेंडर होना है उनकी टेंडर प्रक्रिया दिसम्बर के पहले सप्ताह तक पूरी कर लें।

उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों का निस्तारण में कोताही न बरतने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीओ अशोक कुमार सिंह, डीडीओ संतोष कुमार पंत, सीएमओ डा. केके अग्रवाल, सीईओ आरसी पुरोहित, डीआईसी के जीएम दीपक मुरारी, जिला उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जल संस्थान के ईई बिलाल युनूस, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भागवत प्रसाद पांडेय सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी