गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव पर हर गुरुद्वारे में सजेगा दीवान

हल्द्वानी में इस बार 30 नवंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:36 PM (IST)
गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव पर हर गुरुद्वारे में सजेगा दीवान
गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव पर हर गुरुद्वारे में सजेगा दीवान

जासं, हल्द्वानी : इस बार 30 नवंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। कोरोना के चलते इस बार शहर में प्रभात फेरी या अन्य कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा, लेकिन अलग-अलग गुरुद्वारों में कीर्तन जरूर आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी हल्द्वानी गुरुद्वारा श्री गुरु सिख सभा समूह प्रबंधक कमेटी ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार गुरुद्वारे साहिब के अंदर सामान्य तरीके से गुरबाणी, कथा व्याख्यान से जुड़ कर गुरपुरब मनाया जा रहा है। इस बार प्रभात फेरियां नहीं निकाली जाएंगी। इसके स्थान पर गुरुद्वारों में कीर्तन कार्यक्रम होंगे। बताया कि गुरुद्वारा साहिब में सुबह साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक कीर्तन हो रहे हैं। बीते सोमवार को को गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब गौजाजाली व मंगलवार को रामपुर रोड स्थित गुरद्वारा हरि किशन साहिब में कीर्तन का आयोजन किया गया। बताया कि बुधवार कालाढूंगी रोड स्थित गुरुद्वारा चार साहिबजादे व गुरुवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिख सभा में सुबह साढ़े दस बजे से कीर्तन कार्यक्रम होंगे।

---------------

यहां होंगे कीर्तन कार्यक्रम

25 नवंबर - कालाढूंगी रोड स्थित गुरुद्वारा चार साहिबजादे

26 नवंबर - राजेंद्र नगर स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब

27 नवंबर - गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा

28 नवंबर - गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघसभा

28 नवंबर - सेवक परिवार में अखंड पाठ

------------

30 नवंबर को सजेगा दीवान, लगेगा लंगर

संगत के चलते एक जगह पर अधिक भीड़ न उमड़े इसके लिए 30 नवंबर को प्रत्येक गुरुद्वारे में दीवान सजाया जाएगा। जो कि सुबह साढ़े दस बजे संपन्न होगा। जबकि शाम को सात से नौ बजे तक लंगर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी