Vaccination in Nainital : दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने में मिलेगी प्राथमिकता, देश से बाहर जाने के लिए टीकाकरण जरूरी

एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि जिले में 5585 दिव्यांग हैं। इसकी सूची समाज कल्याण विभाग से मिल गइ्र्र है। इन दिव्यांगों को इनके घर के नजदीक या फिर मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को ओर से प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:31 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:31 AM (IST)
Vaccination in Nainital : दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने में मिलेगी प्राथमिकता, देश से बाहर जाने के लिए टीकाकरण जरूरी
दिव्यांगों को घर के नजदीक या फिर मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को ओर से प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : जिले में दिव्यांगों को कोरोना वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर लगाई जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना तय कर ली गई है। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि इसमें सभी विकास खंडों में कार्यरत सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहयोग करेंगे।

एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि जिले में 5585 दिव्यांग हैं। इसकी सूची समाज कल्याण विभाग से मिल गइ्र्र है। इन दिव्यांगों को इनके घर के नजदीक या फिर मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को ओर से प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टीमें करेंगी वैक्सीनेशन

कोविड नियंत्रण के इन्सीडेंट कमांडर व सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पूरे जिले में मोबाइल टीमें तय कर दी गई हैं। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी से वैक्सीन लगाने की अपील की है।

एनएचएम कर्मी काम पर लौटे

जिले में 300 से अधिक एनएचएम कर्मी होम आइसोलेशन में रहकर विरोध जता रहे थे। इसकी वजह से कई काम प्रभावित हो गए। सात जून को स्वास्थ्य सचिव से वार्ता के बाद आठ जून से सभी कर्मचारियों ने ज्वाइन कर लिया है। हालांकि कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधे रखी।

विदेश जाने वालों को करना होगा वैक्सीन का इंतजार

विदेश जाने वाले लोगों के लिए कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन से पहले लग जाएगी। भारत सरकार की ओर निर्देश जारी हो गए हैं, लेकिन अभी कोविन एप अपडेट न होने से लोग भटक रहे हैं। वैक्सीनेशन केंद्रों से लेकर सीएमओ कैंप कार्यालय में पूछताछ कर रहे हैं।

सीएमओ कैंप कार्यालय में पहुंची पल्लवी का कहना था कि उन्हें आयरलैंड जाना है। कोविशील्ड की दूसरी डोज लगानी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा ने बताया कि जैसे ही कोविन एप में बदलाव हो जाएगा। टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए हमारी तैयारी हो चुकी है। डा. शर्मा का कहना था कि नौकरी पर जाने, ओलंपिक व अध्ययन के लिए विदेश जाने वाले लोगों को 28 दिन के बाद व 84 दिन से पहले ही कोविशील्ड का दूसरा टीका लगा दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें पासपोर्ट, वीजा आदि डाक्यूमेंट अपडेट करने होंगे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी