मजहब के आधार पर कालोनी काटने के मामले में डीआइजी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश

रुद्रपुर के लालपुर में पहली बार मुस्लिम कालोनी आसान मासिक किस्तों में प्लाट उपलब्ध के नाम से उत्तर प्रदेश के बरेली व रामपुर जिले में जगह जगह पोस्टर प्लेक्सी लगाई गई है। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस व खुफिया विभाग हरकत में आ गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:33 PM (IST)
मजहब के आधार पर कालोनी काटने के मामले में डीआइजी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
जिले की पुलिस भी व खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गई है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : रुद्रपुर में संप्रदाय विशेष कालोनी काटने की दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर को डीआइजी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद कालोनी काटने वालों में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज होगा। इससे कालोनी काटने वालों में खलबली मची है। इधर, जिले की पुलिस भी व खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गई है।

दैनिक जागरण ने 19 अक्टूबर को रुद्रपुर के ग्राम लालपुर में बनाई जा रही संप्रदाय विशेष कालोनी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। रुद्रपुर के लालपुर में पहली बार मुस्लिम कालोनी, आसान मासिक किस्तों में प्लाट उपलब्ध के नाम से उत्तर प्रदेश के बरेली व रामपुर जिले में जगह जगह पोस्टर, प्लेक्सी लगाई गई है। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस व खुफिया विभाग हरकत में आ गया। खुफिया विभाग की जांच भी बैठा दी गई थी। खुफिया मामले की जांच कर रही है।

हिंदू संगठनों ने कोतवाली में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में डीजीपी की प्रेसवार्ता में कहा कि संप्रदाय विशेष कालोनी काटने के मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें दो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। किसी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगी। खबर के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। कालोनी काटने में शामिल लोगों के हाथ पांव फूले हुए हैं।

यह भी पढ़ें : ऊधमसिंह नगर जिले में मजहब के नाम पर बनाई जा रही अलग कालोनी, पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी