सीएचसी गरमपानी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती, इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा हल्‍द्वानी

बेतालघाट रामगढ़ और ताडी़खेत ब्लॉक के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी अब सुविधाओं से लैस होता जा रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ कलर अल्ट्रासाउंड मशीन के बाद अब अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती भी हो गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:51 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:51 AM (IST)
सीएचसी गरमपानी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती, इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा हल्‍द्वानी
सीएचसी गरमपानी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती, इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा हल्‍द्वानी

गरमपानी, संवाद सहयोगी : बेतालघाट, रामगढ़ और ताडी़खेत ब्लॉक के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी अब सुविधाओं से लैस होता जा रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ, कलर अल्ट्रासाउंड मशीन के बाद अब अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती भी हो गई है। बकायदा हड्डी रोग विशेषज्ञ ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। क्षेत्र के लोगों को अब अर्थो संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए हल्‍द्वानी का रुख नहीं करना पड़ेगा। 

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर तमाम ब्लॉकों के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी में अब लोगों को हड्डी रोग विशेषज्ञ का लाभ भी मिलेगा। क्षेत्रवासी से लंबे समय से हड्डी रोग विशेषज्ञ की मांग उठा रहे थे। हड्डी रोग विशेषज्ञ ना होने से दूरदराज के ग्रामीणों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता था। कुछ समय पूर्व ही  अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने के बाद कलर अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित कर दी गई है। 

अब हड्डी रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. जगदीप सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो जाने के बाद अब ताडी़खेत, बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवो के हजारो ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा। व्यापारी नेता महिपाल बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी, मनीष तिवारी, पूरन लाल साह, फिरोज अहमद, बिशन जंतवाल, जगमोहन सिंह जलाल, संजय बिष्ट, दिनेश बिष्ट, कमल तिवारी, महेंद्र सिंह, बिष्ट, शिवराज सिंह बिष्ट आदि ने अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो जाने पर खुशी जताई है। 

इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली, चमडिया, धनियाकोट, सिमलखा, बसगांव, सीम, सिल्टोना, रातीघाट बजेडी़, धारी, खैरनी, हल्सों, कौरण, घंघरेठी तथा ताडी़खेत ब्लॉक के भुजान, पातली, बजोल, बजीना, बमस्यू, कमान, अस्तोला, मंडलकोट, चापड़, बलियाली,हिडा़म तथा रामगढ़ ब्लॉक के हरतपा, सुयालबाडी़, मर्नसा, सुयालखेत,कूल, मोना। सीएचसी गरमपानी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि पूर्व में बाल रोग विशेषज्ञ तथा अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ अतिरिक्त एंबुलेंस मिल चुकी है। अब हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती भी हो चुकी है। व्यवस्था दुरुस्त होने से दूरदराज के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।  

chat bot
आपका साथी