सस्ता गल्ला विक्रेताओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, खाद्यान्न गोदामों के बाहर दिया धरना

कहा कि मासिक मानदेय देने सहित वन नेशन वन कार्ड लागू होने से पूर्व लाभांश व भाड़े में बढ़ोत्तरी करने स्टेशनरी का खर्च व दुकान का किराया देने राशन तौल कर देने और गल्ला विक्रेताओं का जीवन बीमा करने की मांग की मांग को लेकर वे कोई समझौता नहीं करेंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:13 PM (IST)
सस्ता गल्ला विक्रेताओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, खाद्यान्न गोदामों के बाहर दिया धरना
मांगों को मनवाने के लिए खाद्यान्न वितरण का बहिष्कार जारी रखने की बात कही।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने खाद्यान्न गोदामों के बाहर धरना देते हुए अपनी जायज मांगों को मनवाने केलिए खाद्यान्न वितरण का बहिष्कार जारी रखने की बात कही। कहा कि इस बीच वे सरकार के किसी भी आदेश को नहीं मानेंगे।

चम्पावत सहित लोहाघाट, टनकपुर, पाटी एवं बाराकोट विकास खंडों में धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया। कहा कि मासिक मानदेय देने सहित वन नेशन वन कार्ड लागू होने से पूर्व लाभांश व भाड़े में बढ़ोत्तरी करने, स्टेशनरी का खर्च व दुकान का किराया देने, राशन तौल कर देने और गल्ला विक्रेताओं का जीवन बीमा करने की मांग की मांग को लेकर वे कोई समझौता नहीं करेंगे। चम्पावत के तल्लादेश में सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के बैनर तले धरना दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में त्रिलोक नाथ, देवेंद्र जोशी, महेंद्र सिंह, श्याम सिंह, दुर्गादत्त, हीरा देवी, प्रकाश सिंह, सीता देवी, चंद्र मोहन, नाथू सिंह, शिवदत्त आदि शामिल रहे। लोहाघाट में पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला कल्याण समिति के बैनर तले छमनियां स्थित खाद्य गोदाम परिसर में धरना दिया गया।

प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी, राजेंद्र फत्र्याल, विक्रम ढेक, हरीश पांडेय, प्रदीप लडवाल, राम सिंह, चंद्र मोहन जोशी, नित्यानंद भट्ट, बालादत्त जोशी, भीम सिंह, पंकज साह, आन गिरी, राजेश जोशी, दीवान सिंह, मोहन सिंह, चंदन सिंह महर, नंदन सिंह शामिल रहे। धूनाघाट खाद्य गोदाम के बाहर रोज की तरह तेज सिंह फत्र्याल, प्रदीप सिंह, शंकर दत्त, चतुर सिंह, किशोर सिंह, भूपाल सिंह, प्रताप सिंह, पूरन सिंह आदि ने प्रदर्शन किया। बाराकोट में हरीश तिवारी के नेतृत्व में महा सिंह, सुनील वर्मा, बसंत सिंह आदि ने प्रदर्शन किया। टनकपुर में लक्ष्मण सिंह पाटनी, चर्चित शर्मा, हरीश चन्द, दीपेन्द्र चंद, हरीश चंद, प्रेम चंद, गोपाल सिंह, प्रेम प्रकाश भट्ट, कृष्ण चंद, अश्विनी कुमार, विकास धामी आदि धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी