नंदा गौरा योजना का लाभ नहीं मिलने पर बागेश्वर में छात्राओं का प्रदर्शन, विकास भवन पर की नारेबाजी

छात्राएं नारेबाजी करते हुए विकास भवन पहुंची और प्रदर्शन किया। कहा कि कक्षा 12 पास उत्तीर्ण हैं। 2019 में नंदा गौरा कन्या धन योजना के प्रपत्र अभी तक जमा नहीं हो सके हैं। आवेदन आज तक लंबित हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:48 PM (IST)
नंदा गौरा योजना का लाभ नहीं मिलने पर बागेश्वर में छात्राओं का प्रदर्शन, विकास भवन पर की नारेबाजी
क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन सौंपा है। कहा कि वह गरीब परिवारों से हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने से खफा 16 इंटर पास छात्राओं ने विकास भवन परिसर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आवेदन जमा करने के बावजूद उन्हें वंचित रखा गया है। उन्होंने शीघ्र योजना का लाभ देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

सोमवार को छात्राएं नारेबाजी करते हुए विकास भवन पहुंची और प्रदर्शन किया। कहा कि कक्षा 12 पास उत्तीर्ण हैं। 2019 में नंदा गौरा कन्या धन योजना के प्रपत्र अभी तक जमा नहीं हो सके हैं। पहले समाज कल्याण विभाग में जमा होते थे।  लेकिन अब योजना बाल विकास विभाग के अधीन है। जिसके कारण उनके आवेदन आज तक लंबित हैं। क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन सौंपा है। कहा कि वह गरीब परिवारों से हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इतना ही नहीं इंटर परीक्षा में वह अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण भी हुई है। राजकीय इंटर कालेज चौहाना की वह छात्राएं रहीं हैं। इस मौके पर करिश्मा, नेहा, यशोदा, नीलम, रेखा, सोनू, चांदनी, सुमन, माया, अंजु, ज्योति, ममता, आनंदी, भगवती, गीता, सपना आदि मौजूद थे।

संचार सेवा के लिए भूपेंद्र की नंगे पांव पदयात्रा

बागेश्वर : कपकोट की बदहाल संचार सेवा पर यूथ कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। विरोध में संगठन के विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह कोरंगा ने नंगे पांव पदयात्रा शुरू की है। तहसील के दूरस्थ्य गांव कीमू से यात्रा शुरू की है। कोरंगा का कहना है कि उनकी यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है। आज के युग में 80 प्रतिशत लोग नेट सेवा से वंचित हैं।  

पहले दिन उन्होंने 22 किमी की पैदल यात्रा की। यह यात्रा कीमू, गोगीना, मलखाडुंगर्चा, रातीर केठी, कापड़ी एवं लीती पहुंची। रात्रि विश्राम लीती में किया गया। इस दौरान सभी ग्राम सभा के लोगों द्वारा संचार एवं इंटरनेट से जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए। इस यात्रा में प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल भी शामिल हुए। विधानसभा प्रवक्ता भूपेंद्र कोरंगा, रामगंगा घाटी सचिव मुकेश कोरंगा, ग्राम सभा लीती अध्यक्ष गोकुल कोरंगा, तारा कोरंगा, योगेश कोरंगा, सुरेश मेहता, हरीश मेहता सहित कई अन्य युवा वर्ग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी