हल्द्वानी बस अड्डे पर कर्मचारियों की पंचायत, संविदा व विशेष श्रेणी कर्मियों को स्थायी नियुक्ति देने की मांग

कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति देने की मांग को लेकर मंगलवार को हल्द्वानी बस स्टेशन पर तीन कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जुटे और तय हुआ कि हर डिपो में अलग-अलग बैठक कर आंदोलन को लेकर नए सिरे से रणनीति तय की जाएगी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:55 PM (IST)
हल्द्वानी बस अड्डे पर कर्मचारियों की पंचायत, संविदा व विशेष श्रेणी कर्मियों को स्थायी नियुक्ति देने की मांग
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात कर स्थायी नियुक्ति व समान कार्य समान वेतन दिलाने की मांग की।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रोडवेज में तैनात संविदा व विशेष श्रेणी कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति देने की मांग को लेकर मंगलवार को हल्द्वानी बस स्टेशन पर तीन कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जुटे और तय हुआ कि हर डिपो में अलग-अलग बैठक कर आंदोलन को लेकर नए सिरे से रणनीति तय की जाएगी। ताकि इन कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

रोडवेज में अस्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला लंबे समय से अटका हुआ है। हर आंदोलन में यह मुख्य मांग होती है। इसके बावजूद कोई सुध नहीं ली गई। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन, उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ व एससी-एसटी श्रमिक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने मंडल भर के कर्मचारियों संग हुई पंचायत में बस अड्डों में होने वाली डग्गामारी बंद करने, ढाबा संचालन में मनमानी पर लगाम कसने और ई-टिकट मशीनों की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया। वहीं, कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बेवजह चालक-परिचालक को कम इनकम में दोषी न बनाया जाए। साथ ही एसीपी निर्धारण को नए सिरे से कमेटी बनाने की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल पपनै व संचालन राम अवध यादव ने किया।

इस दौरान मोर्चा संयोजक अशोक चौधरी, एससी-एसटी श्रमिक संघ महामंत्री हरीश चंद्र, परिवहन मजदूर संघ महामंत्री बीके शर्मा के अलावा केपी सिंह, जितेंद्र कुमार, बलदेव सिंह, नवनीत कपिल, किशन राम, एलडी पालीवाल, हरीश जोशी, नीरज सिंह, हरभजन सिंह, प्रदीप शर्मा, ललित प्रसाद, कैलाश कांडपाल, जलील अहमद, मनोज भट्ट, अनिल कुमार, रामप्रकाश यादव, मुकेश शर्मा, ईश्वर सिंह, कपिल चौहान, मुनाजिर हुसैन, रूप किशोर, दिनेश दुम्का, नरेश पाल, अब्दुल हई, जमुना देवी आदि मौजूद थे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात कर मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। 

मंत्री सेे म‍िलेे कर्मचारी 

रोडवेज संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिंगवाल संग पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात कर स्थायी नियुक्ति व समान कार्य समान वेतन दिलाने की मांग की। परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द एमडी व सचिव से इस संबंध में बात की जाएगी। यहां कार्यकारी अध्यक्ष महेश पांडे, महामंत्री गोकुल कार्की, संगठन मंत्री दिनेश जोशी, हिमांशु उपाध्याय, उमेश नैनवाल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी