पांच माह का वेतन न मिलने से आक्रोशित श्रमिकों ने तहसील में दिया धरना, नहीं करेंगे मतदान

फैक्टरी बन्द होने के दौरान पांच महीने का वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित श्रमिकों ने तहसील में धरना दिया। सभी ने एक स्वर में 11 अप्रैल को चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 01:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 01:57 PM (IST)
पांच माह का वेतन न मिलने से आक्रोशित श्रमिकों ने तहसील में दिया धरना, नहीं करेंगे मतदान
पांच माह का वेतन न मिलने से आक्रोशित श्रमिकों ने तहसील में दिया धरना, नहीं करेंगे मतदान

रामनगर, जेएनएन : फैक्ट्री बन्द होने के दौरान पांच महीने का वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित श्रमिकों ने तहसील में धरना दिया। सभी ने एक स्वर में 11 अप्रैल को चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया।

तहसील में धरना दे रहे श्रमिकों ने सभा के दौरान मांगों को पूरा न किये जाने के लिए शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा कि डेल्टा फैक्ट्री के मालिक ने श्रमिकों के ईएसआई के पैसे में घपला किया था। जिसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा फैक्ट्री के मालिक ने सरकार से फैक्ट्री बन्द करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी। ऐसे में फैक्ट्री बन्द होने के दौरान भी श्रमिकों को वेतन दिया जाता है। नवम्बर तक तो वेतन दिया, इसके बाद वेतन श्रमिकों को नहीं मिला। श्रमिकों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। पुलिस भी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वक्ताओं ने श्रमिकों को 11 नवम्बर को मतदान न करने व लालच तथा बहकावे में न आने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें : नैनीताल सीट से हरदा व अजय भट्ट और अल्‍मोड़ा सीट से अजय व प्रदीप ने कराया नामांकन

chat bot
आपका साथी