सात दिन पहले मौत, मतदान के दिन जिंदा, जानिए आखिर क्या है मामला

निकाय चुनाव में मतदान के दिन एजेंटों की गलती से वसात दिन पूर्व मर चुके एक बुजुर्ग को जिंदा दिखाकर वोट डाल दिया गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:03 PM (IST)
सात दिन पहले मौत, मतदान के दिन जिंदा, जानिए आखिर क्या है मामला
सात दिन पहले मौत, मतदान के दिन जिंदा, जानिए आखिर क्या है मामला

रामनगर, जेएनएन : निकाय चुनाव में मतदान के दिन एजेंटों की गलती से वसात दिन पूर्व मर चुके एक बुजुर्ग को जिंदा दिखाकर वोट डाल दिया गया। कई जगहों पर फर्जी वोट भी पड़े, जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भी दिखाई। जीपीपी के बूथ पर तो मृत बुजुर्ग का ही वोट दूसरा डाल गया। इसे लेकर परिजनों ने नाराजगी भी जताई। लखनपुर में भी मतदाताओं ने अपना विरोध जताया। बमुश्किल टेंडर वोट डालने के आश्वासन पर वह शांत हुए।

मोहल्ला बंबाघेर निवासी राम बहादुर की मौत सात दिन पूर्व हो चुकी है। उनके परिजन जीपीपी इंटर कॉलेज के बूथ पर वोट डालने पहुंचे। इस बीच उन्हें पता चला कि उनके घर के बुजुर्ग रामबहादुर का वोट कोई रूपराम नाम का व्यक्ति डाल गया। इसे लेकर उन्होंने पीठासीन अधिकारी के समक्ष नाराजगी जताई। इसी बूथ पर मोतीमहल निवासी किरन वोट देने आई तो कक्ष में बैठे एजेंटों ने वोट पहले ही पडऩे की जानकारी दी। इससे वह सन्न रह गई। उसने बताया कि वह तो अभी वोट देने पहुंची है। इसके अलावा लखनपुर बूथ के कक्ष नंबर एक पर शांति कुंज निवासी मोहन सिंह लाइन पर काफी देर से खड़े रहे। जब नंबर आया तो पता चला कि वोट तो कोई और डाल गया। इसे लेकर उन्होंने पीठासीन अधिकारी के समक्ष नाराजगी जताई। टेंडर वोट डलवाने के आश्वासन पर वह शांत हुए।

वोटर लिस्ट तैयार करने में रही खामियां

वोटर लिस्ट में इस बार काफी खामियां देखने को मिली। लखनपुर स्थित बूथ पर स्वतंत्रता सेनानी मोती सिंह नेगी की बहू रंजना वोट डालने पहुंची। वोटर लिस्ट में रचना दर्ज था। एजेंटों ने रंजना के नाम से आइडी होने पर वोट डलवाने से इन्कार कर दिया। रंजना ने विरोध जताते हुए इसे वोटर लिस्ट बनाने वाली की गलती बताई। इसके बाद वह घर चली गई। इसकी जानकारी प्रशासन को मिली तो दो पटवारी स्वतंत्रता सेनानी की बहू का वोट डलवाने के लिए लखनपुर के बूथ पर पहुंचे। इसके बाद पटवारियों ने रंजना को मतदान केंद्र में आने के लिए बुलावा भेजा। दुर्गापुरी, भरतपुरी, खताड़ी, कोटद्वार रोड क्षेत्र के कई वोट वोटर लिस्ट से गायब थे। इस बारे में एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि वोटर लिस्ट बूथों पर चेक करने के लिए ही रखी जाती है। हर बूथों पर वोटर लिस्ट रखी गई थी, उस समय ध्यान देना चाहिए था। 

यह भी पढ़ें : कुमाऊं की हॉट सीट हल्द्वानी में कांग्रेस, रुद्रपुर-काशीपुर में अपनों से जूझी भाजपा

chat bot
आपका साथी