मछली मारने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव कब्‍जे में लिया

काशीपुर में मछली मारने गया एक युवक संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:58 PM (IST)
मछली मारने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव कब्‍जे में लिया
मछली मारने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव कब्‍जे में लिया

जागरण संवाददाता, काशीपुर : काशीपुर में मछली मारने गया एक युवक संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

जानकारी के मुताबिक पुष्पक बिहार ढेला बस्ती निवासी इकराम (28) पुत्र अकवर मजदूरी का कार्य करता था और उसकी करीब डेढ़ साल पहले कुंडा गांव निवासी साहिबा से शादी हुई थी। शादी के बाद उसका एक दो माह का बेटा है। परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 10 बजे इकराम घर से मछली मारने के लिए निकला था।

इस दौरान उसका शव संदिग्ध परिस्थितयों में कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी स्थित ढेला नदी के पास पत्थरों पर पड़ा मिला। शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के मुताबिक मृतक इकराम को दौरे पड़ते थे। कयास लगाये जा रहे हैं कि दौरे पड़ने के कारण ही उसकी मौत हुई होगी।

chat bot
आपका साथी