अल्‍मोड़ा हल्‍द्वानी हाईवे के क‍िनारे म‍िला पोस्‍टमैन का शव, घटना को संद‍िग्‍ध मान जांच में जुटी पुल‍िस

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट के समीप रामगढ़ क्षेत्र में तैनात पोस्टमैन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:34 PM (IST)
अल्‍मोड़ा हल्‍द्वानी हाईवे के क‍िनारे म‍िला पोस्‍टमैन का शव,  घटना को संद‍िग्‍ध मान जांच में जुटी पुल‍िस
अल्‍मोड़ा हल्‍द्वानी हाईवे के क‍िनारे म‍िला पोस्‍टमैन का शव, घटना को संद‍िग्‍ध मान जांच में जुटी पुल‍िस

रानीखेत/ गरमपानी, जेएनएन : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट के समीप रामगढ़ क्षेत्र में तैनात पोस्टमैन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार को हाईवे पर काकडीघाट के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाईवे किनारे संदिग्ध हालत में पड़े होने की सूचना चौकी पुलिस खैरना को दी गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।

चौकी पुलिस खैरना से इंचार्ज आशा बिष्ट मय टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में संदिग्ध हालत में पड़े बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। आसपास सूचना भिजवाई गई तो मृतक की पहचान जौरासी निवासी 59 वर्षीय रामगढ़ में तैनात पदम सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह के रूप में हुई। चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशा बिष्ट के अनुसार अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी जांच शुरू कर दी गई है। डाक विभाग में कार्यरत कर्मचारी की राह चलते क‍िस तरह मौत हो गई इसे लाेग नहीं समझ पा रहे हैं। 

यह भी पढें

सिडकुल में मोटरसाइकिल सवारों के बीच हादसा, बरेली निवासी युवक की मौत, दूसरा घायल

chat bot
आपका साथी