स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो डेएनयूएलएम करेगा मदद, एसएनए गौरव बता रहे हैं पूरी प्रक्रिया

अगर आप लघु उद्यम या खुद का रोजगार शुरू कराना चाहते हैं तो दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डेएनयूएलएम) योजना आपकी मददगार हो सकती है। व्यक्तिगत स्तर पर दो लाख व स्वयं सहायता समूह को 10 लाख रुपये तक बैंक लोन देने का प्रावधान है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:40 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:40 AM (IST)
स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो डेएनयूएलएम करेगा मदद, एसएनए गौरव बता रहे हैं पूरी प्रक्रिया
स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो डेएनयूएलएम करेगा मदद, एसएनए गौरव बता रहे हैं पूरी प्रक्रिया

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और कोई लघु उद्यम या खुद का रोजगार शुरू कराना चाहते हैं तो दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डेएनयूएलएम) योजना आपकी मददगार हो सकती है। व्यक्तिगत स्तर पर दो लाख व स्वयं सहायता समूह को 10 लाख रुपये तक बैंक लोन देने का प्रावधान है। व्यक्तिगत लोन सात व सामूहिक चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जाता है। बुधवार को दैनिक जागरण प्रश्न पहर के तहत पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए सहायक नगर आयुक्त (एसएनए) गौरव भसीन ने यह बात कही। भसीन ने बड़ी आत्मीयता से पाठकों को सुना और उनकी जिज्ञासा को शांति किया।

पाठकों से पूछे सवाल

सवाल : आठ साल पुराना व्यवसाय है। बिजनेस बढ़ाना चाहता हूं कहां से मदद होगी?

-प्रमोद कुमार, पनियाली

जवाब : नगर निगम दो लाख तक के लोन प्रदान करता है। प्रोजेक्ट बनाकर जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से सीएम स्वरोजगार योजना में आवेदन करें।

सवाल : सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान चलाता हूं। स्वरोजार योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण कैसे दे सकता हूं?

-दीपक पंत, तल्ला हिम्मतपुर

जवाब : राज्य व केंद्र सरकार की एजेंसी में खुद को पंजीकृत कराएं। कौशल विकास व अन्य प्रशिक्षण के लिए योग्य हो जाएंगे।

सवाल : इलेक्ट्रिकल की दुकान करता हूं। व्यवसाय बढ़ाने के लिए दो लाख की मदद कैसे मिलेगी?

-मो. नदीम, लाइन नंबर 17

जवाब : प्रोजेक्ट व दस्तावेजों के साथ नगर निगम से संपर्क करें। बैंक से लेनदेन अच्छा होने पर आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

सवाल : किराये के घर में रहते हैं। स्वरोजगार योजना का लाभ ले सकते हैं?

-सुरेंद्र सिंह बोहरा, हल्द्वानी

जवाब : उत्तराखंड का स्थायी निवासी, आधार कार्ड आदि होने पर आप डेएनयूएलएम का लाभ ले सकते हैं।

कौशल विकास के लिए करें आवेदन

डेएनयूएलएम के तहत कौशल विकास के लिए लोगों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाना है। सिलाई, बुनाई, पैकेजिंग, कंप्यूटर कोर्स, टाइपिंग या किसी दूसरे विषय में आप प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो नगर निगम में आवेदन करें।

ठेली वालों को मुफ्त आर्थिक सहयोग

शहर में फड़, ठेली लगाकर परिवार को गुजर करने वालों को पांच से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही। नगर निगम में पंजीकृत फेरी व्यावसायी लाभ के लिए नगर निगम में आवेदन कर सकते हैं। छोटे कारोबारी पीएम स्वनिधि के तहत 10 से 20 हजार रुपये ब्याज मुफ्त लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी