महिला कॉलेज में 718 सीटों पर कटआफ जारी, 67 से 80 फीसदी तक हो रहा प्रवेश

एमबीपीजी के बाद महिला कॉलेज में भी प्रवेश के लिए कटआफ मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। जिसमें कॉलेज के 718 सीटों पर प्रवेश लिया जा सकता है। महिला कालेज की मीडिया समन्वयक डा. संध्या ने बताया कि मेरिट लिस्ट की पूरी जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:34 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:34 AM (IST)
महिला कॉलेज में 718 सीटों पर कटआफ जारी, 67 से 80 फीसदी तक हो रहा प्रवेश
महिला कॉलेज में 718 सीटों पर कटआफ जारी, 67 से 80 फीसदी तक हो रहा प्रवेश

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: एमबीपीजी के बाद महिला कॉलेज में भी प्रवेश के लिए कटआफ मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। जिसमें कॉलेज के 718 सीटों पर प्रवेश लिया जा सकता है। महिला कालेज की मीडिया समन्वयक डा. संध्या ने बताया कि मेरिट लिस्ट की पूरी जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसमें बीए की 507 सीटों के लिए मात्र 496 आवेदन किए गए हैं। जबकि बीएससी जूलॉजी व मैथ में 320 सीटों पर 164 की लिस्ट जारी की गई है। बीकॉम आनर्स के लिए 60 सीटों पर 120 आवेदन किए गए हैं। जिसमें 16 से 20 सितंबर तक सुबह 10 से दो बजे तक प्रवेश लिया जा सकता है।

बीए

वर्ग न्यूनतम प्रतिशत

सामान्य 80.6

एससी 74.8

ओबीसी 73.8

बीएससी

वर्ग न्यूनतम प्रतिशत

सामान्य 87

एससी 94

ओबीसी 73

एसटी 67

प्रवेश समिति की हुई बैठक

एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश समिति की बैठक हुई। प्रवेश प्रभारी प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि ऐसे प्रवेशार्थी जिनकी अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका बोर्ड से प्राप्त नहीं हुई है, वह इंटरनेट से आनलाइन अंकतालिका निकालकर प्रधानाचार्य से सत्यापित करा जमा कराएं। जिसके आधार पर उन्हें प्राविजनल प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें उनकी सीसी व टीसी भी अस्थाई मानी जाएगी। जब तक सभी अभिलेख जमा नहीं हो जाएंगे। बैठक में डा. शैलजा जोशी, संतोष आर्या, अमित सचदेवा, चारु चंद्र, शेखर कुमार, स्निग्धा रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी