कर्फ्यू से कार्बेट पार्क में घट गए पर्यटक, ढिकाला में अब पसरने लगा सन्नाटा, नाम मात्र के ही जा रहे पर्यटक

कार्बेट में कोरोना से पिछले साल भी पर्यटन पटरी से उतर गया था। इस बार भी कोरोना ने वही स्थिति पर्यटन कारोबार पर खड़ी कर दी है। दिल्ली व उतराखंड में कर्फ्यू के बाद अब बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों ने भी कार्बेट पार्क से दूरी बना ली

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:03 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:35 PM (IST)
कर्फ्यू से कार्बेट पार्क में घट गए पर्यटक, ढिकाला में अब पसरने लगा सन्नाटा, नाम मात्र के ही जा रहे पर्यटक
जो भी बुकिंग पूर्व में की हुई है, वह भी निरस्त कर दी है।

जागरण संवाददाता, रामनगर : उतराखंड में कर्फ्यू के बीच विश्वप्रसिद्ध कार्बेट पार्क में पर्यटन सुचारू है। लेकिन कर्फ्यू का असर अब कार्बेट पार्क में साफ दिखने लगा है। कोरोना की वजह से पर्यटकों की तादाद अब काफी घट गई है।

कार्बेट पार्क में कोरोना की वजह से पिछले साल भी पर्यटन पटरी से उतर गया था। इस बार भी कोरोना ने वही स्थिति पर्यटन कारोबार पर खड़ी कर दी है। दिल्ली व उतराखंड में कर्फ्यू के बाद अब बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों ने भी कार्बेट पार्क से दूरी बना ली है। कभी कार्बेट में अप्रैल व मई में पर्यटकों के लिए जगह नहीं मिलती थी। ऑनलाइन बुकिंग हमेशा फुल रहती थी। आज स्थिति यह है कि ढिकाला में नाइट स्टे के लिए कोई बुकिंग नहीं हो रही है। जो भी बुकिंग पूर्व में की हुई है, वह भी निरस्त कर दी है।

आलम यह है कि डे विजिट के लिए कार्बेट पार्क में पर्यटक नहीं मिल रहे हैं। हमेशा गुलजार रहने वाले ढिकाला में सन्नाटा पसरने लगा है। पार्क अधिकारियो से मिली जानकारी के मुताबिक 24 व 25 अप्रैल को चार-चार जिप्सी व सोमवार को छह जिप्सी से ही पर्यटक ढिकाला जा पाए। जो पर्यटक रामनगर रहे है, वह अपने साथ कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट ला रहे है।कोरोना से पर्यटकों की घटती संख्या से विभाग को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। कार्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि पर्यटन को नुकसान तो ही रहा। कोरोना से विभाग बचने का प्रयास किया जा रहा

अब तक कि स्थिति

24 अप्रैल-4 जिप्सी-10 पर्यटक

25 अप्रैल- 4 जिप्सी- 11 पर्यटक

26 अप्रेल-6 जिप्सी-17 पर्यटक

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी