नैनीताल जिले में दस मई तक बढ़ाया Covid Curfew, 12 बजे तक खुलेंगी आवश्यक सेवा की दुकानें

Covid Curfew in Nainital डीएम ने नैनीताल जिले में कोविड कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान भवन निर्माण सामग्री संबंधी दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। पेट्रोल पंप मेडिकल स्टोर आदि पहले की तरह खुले रहेंगे। रसोई गैस सिलिंडर का वितरण भी जारी रहेगा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:17 PM (IST)
नैनीताल जिले में दस मई तक बढ़ाया Covid Curfew, 12 बजे तक खुलेंगी आवश्यक सेवा की दुकानें
आवश्यक सेवा से जुड़े व सरकारी वाहनों को केवल डयूटी पर आने-जाने की छूट रहेगी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Covid Curfew in Nainital : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम धीराज गब्र्याल ने नैनीताल जिले में कोविड कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान भवन निर्माण सामग्री संबंधी दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर आदि पहले की तरह खुले रहेंगे। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का वितरण भी जारी रहेगा।

एडीएम एसएस जंगपांगी ने बताया कि शासन की नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी व अन्य सामाजिक सामारोह में 25 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। अंतिम संस्कार में पहले की तरह 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। फल, सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, लाइसेंसधारी मीट, मछली की दुकानें, किराना स्टोर, सरकारी सस्ता गल्ला, पशु चारा की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रह सकेगी। आवश्यक सेवा से जुड़े व सरकारी वाहनों को केवल डयूटी पर आने-जाने की छूट रहेगी। ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।

 

इनको को रहेगी आवागमन में छूट

सर्वाजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे और इनसे जुड़े कार्मिकों व निर्माण सामाग्री के वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी। औद्योगिक इकाई व इनके वाहनों को आने जाने में छूट रहेगी। रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी। माल वाहक वाहन आवागमन कर सकते हैं। मरीज को अस्पताल ले जाने वाले वाहनों को छूट रहेगी। कोविड-19 जांच व टीकाकरण के लिए नजदीकी केंद्र तक जाने पर छूट रहेगी। बैंक, पोस्ट आॅफिस यथासमय खुले रहेंगे। इंश्योरेंस, टेलीकाॅम, इंटरनेट, केबल सर्विस से जुड़े कार्मिकों व कार्यालय आने-जाने वालों को आवागमन में छूट रहेगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी