50 हजार के इनामी माओवादी से जल्‍द पूछताछ करेगी उत्‍तराखंड पुलिस, कोर्ट से मिला बी-वारंट

बरेली से गिरफ्तार 50 हजार रुपये के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से उत्तराखंड पुलिस जल्द पूछताछ करेगी। इसके लिए न्यायालय से पुलिस को बी-वारंट मिल गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 10:12 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 10:12 AM (IST)
50 हजार के इनामी माओवादी से जल्‍द पूछताछ करेगी उत्‍तराखंड पुलिस, कोर्ट से मिला बी-वारंट
50 हजार के इनामी माओवादी से जल्‍द पूछताछ करेगी उत्‍तराखंड पुलिस, कोर्ट से मिला बी-वारंट

रुद्रपुर, जेएनएन : बरेली से गिरफ्तार 50 हजार रुपये के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से उत्तराखंड पुलिस जल्द पूछताछ करेगी। इसके लिए न्यायालय से पुलिस को बी-वारंट मिल गया है। 

बीते दिनों माओवादी खीम ङ्क्षसह बोरा को बरेली से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने बोरा को पांच दिन की रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान एटीएस, उप्र पुलिस के साथ ही उत्तराखंड पुलिस, खुफिया विभाग और आंध्र प्रदेश पुलिस ने भी पूछताछ की थी। रिमांड पूरी होने के बाद बोरा को जेल भेज दिया था। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बोरा को बी-वारंट पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन भी किया था। माओवादी बोरा को रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस को बी-वारंट मिल गया है। ऐसे में जल्द ही यूपी पुलिस बोरा को लेकर उत्तराखंड पहुंच सकती है। जहां बोरा से पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां पूछताछ करेंगी। एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि बोरा से पूछताछ में उत्तराखंड में सक्रिय माओवादी गतिविधियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। कुमाऊं में माओवादी गतिविधि को लेकर जानकारी हासिल की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी