Haldwani Municipal Board Meeting : बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले पार्षदों ने किया प्रदर्शन, मीडिया कर्मियों को अनुमत‍ि नहींं

Haldwani Municipal Board Meeting करीब छह महीने बाद होने जा रही नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले विपक्षी पार्षदों ने प्रदर्शन किया। विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:13 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:13 PM (IST)
Haldwani Municipal Board Meeting : बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले पार्षदों ने किया प्रदर्शन, मीडिया कर्मियों को अनुमत‍ि नहींं
Haldwani Municipal Board Meeting : बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले पार्षदों ने किया प्रदर्शन, मीडिया कर्मियों को अनुमत‍ि नहींं

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Haldwani Municipal Board Meeting :करीब छह महीने बाद होने जा रही नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले विपक्षी पार्षदों ने प्रदर्शन किया। विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की। आरोप लगाया कि नगर निगम से उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। प्रस्ताव सालों से लटके हुए हैं। प्रदर्शन करने वालों में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र जीत सिंह रोडू, पार्षद रवि जोशी, राजेंद्र सिंह जीना, नीरज बगड़वाल, हेमंत शर्मा मौना, मोहम्मद गुफरान, पार्षद प्रतिनिधि तौफीक अहमद आदि शामिल रहे।

पहली बार नगर निगम की बोर्ड बैठक में मीडिया कर्मियों को शामिल नहीं होने दिया गया। बैठक शुरू होने से पहले ही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नगर निगम एक्ट का हवाला देकर मीडिया कर्मियों को सभागार से बाहर जाने का आग्रह किया। बाद में मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग करने की बात कही। बैठक में 14 प्रस्तावों पर चर्चा होनी है।

ये विशेष प्रस्ताव आएंगे बोर्ड बैठक में

वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित बजट पर विचार। नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम की कार्यकारिणी समिति के गठन पर विचार। उत्तराखंड शासन वित्त अनुभाग के 2017 के आदेश के अनुसार कार्मिकों को संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन योजना एसीपी लागू करने पर विचार। सीवरेज सिस्टम की निगरानी के लिए फीकल स्लज और सैप्टेज प्रबंधन की उपविधि तैयार करने पर विचार। नगर निगम सीमा अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करने के लिए बनाई गई उपविधि स्वीकृति पर विचार।

इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा

केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त टाइड व अनटाइड फंड खर्च करने पर विचार। गौला नदी से चलने वाले घोड़ा बुग्गी संचालकों से 50 रुपये रोज स्वच्छता शुल्क लेने पर विचार। ताज चौराहे का नाम तिरंगा चौराहे करने व सुंदरीकरण पर विचार। भवन, स्वच्छता कर व दुकान किराया छूट के साथ जमा करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने पर चर्चा। गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों से कनेक्शन के आधार पर मासिक शुल्क लेने पर मंथन। निगम क्षेत्र के अंतर्गत संपत्तियों के हस्तांतरण पर विभागों से उपकर लेने पर विचार। विद्युत विभाग की ओर से पोल, सब स्टेशन ट्रांसफार्मर पर वार्षिक टर्नओवर से उपकर लेने पर विचार। छूटे हुए व्यवसायों का ट्रेड लाइसेंस शुल्क तय करने पर विचार। सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान को एक वर्ष सेवा विस्तार देने पर विचार।
chat bot
आपका साथी