Coronavirus Vaccination In Nainital : शुरू हुआ वैक्‍सीनेशन, शाम पांच बजे तक तीन सौ कोरोना याद्धाओं को लगेंगे टीके

Coronavirus Vaccination In Nainital नैनीताल जिले में पहले चरण के दूसरे दिन यानी सोमवार सुबह से कोरोना वैक्‍सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के तीन केन्‍द्रों पर 300 फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया ला रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:37 PM (IST)
Coronavirus Vaccination In Nainital : शुरू हुआ वैक्‍सीनेशन, शाम पांच बजे तक तीन सौ कोरोना याद्धाओं को लगेंगे टीके
शुरू हुआ वैक्‍सीनेशन, शाम पांच बजे तक तीन सौ कोरोना याद्धाओं को लगेंगे टीके

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Coronavirus Vaccination In Nainital : नैनीताल जिले में पहले चरण के दूसरे दिन यानी सोमवार सुबह से कोरोना वैक्‍सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के तीन केन्‍द्रों पर 300 फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया ला रहा है। बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल में में दूसरे दिन अब तक 23 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जबकि पुरुष अस्पताल के फार्मासिस्ट सीएस टाकुली को पहला टीका लगाया गया। वहीं डॉक्टर आरके वर्मा को दूसरा व डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव को तीसरा टीका लगाया गया। हल्‍द्वानी में सुशीला तिवारी अस्‍पताल और महिला अस्‍पताल में भी टीकाकरण हो रहा है। एसटीएच में पहला टीका स्टाफ नर्स बबिता मिश्रा, पीआईसीयू इंचार्ज ज्ञानेन्द्र शर्मा को दूसरा टीका, स्‍टाफ नर्स भवँर सिंह तीसरा टीका, अमित कुमार फोटोग्राफर को चौथा टीका और स्‍टाफ नर्स भोलाराम शर्मा को पांचवा टीका लगाया। 

सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन सुबह से ही तैयारियों में जुट गया था। तैयारियां चाक-चौबंद करने के बाद करीब साढ़े दस बजे टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि अब तक 23 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। सभी कर्मियों को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। जिसके बाद वह दोबारा काम में जुट गए हैं। किसी भी कर्मचारी को टीका लगने के बाद कोई दिक्कत सामने नहीं आई है। बताया कि शाम पांच बजे तक टीकाकरण जारी रहेगा। जिसमें 100 लोगों को टीका लगाया जाना है।

एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि शाम पांच बजे तक हर केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी, महिला अस्पताल हल्द्वानी, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। शनिवार को हुए टीकाकरण में जिले में 121 लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई थी। एसीएमओ डा. पंत ने बताया कि इन 121 लोगों को भी 300 अन्य के साथ सोमवार को ही टीका लगाया जाएगा। 

यह भी पढें 

बीते साल आर्थिक संकट से जूझा नैनीताल जू, अन्य वर्षों की तुलना में 26 फीसदी ही हुई आय 

दारमा घाटी की जसूली देवी ने कराया था 350 धर्मशालाओं का निर्माण, 130 को रंग संस्‍था ने ढूंढा, पुरात्तव धरोहर घोषित करने की मांग

chat bot
आपका साथी