Coronavirus : ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच सौ के पार

ऊधमसिंहनगर जिले में जिला अस्पताल के मेडिकल स्टोर में कार्यरत 43 वर्षीय सहायक सहित कुल 90 लोगों को संक्रमित पाए गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:15 AM (IST)
Coronavirus : ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच सौ के पार
Coronavirus : ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच सौ के पार

रुद्रपुर, जेएनएन : ऊधमसिंहनगर जिले में जिला अस्पताल के मेडिकल स्टोर में कार्यरत 43 वर्षीय सहायक सहित कुल 90 लोगों को संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से कुल 61 लोग काशीपुर के रहने वाले हैं। आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में कुल 56 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि काशीपुर में एंटीजन रैपिड टेस्ट में 34 लोगों को संक्रमित पाया गया है। जिला मुख्यालय स्थित ओमेक्स कॉलोनी में दो लोगों के संक्रमित मिलने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। रविवार को कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट तीन बार में प्राप्त हुई। जिसमें पहली बार में अट्ठारह दूसरी बार में आठ और तीसरी बार में 30 लोग संक्रमण की पुष्टि हुई हुई। जबकि काशीपुर में 1070 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग में 34 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 506 हो गई है। 

जिला अस्पताल में कार्यरत रम्पुरा निवासी स्टोर सहायक व उसकी पत्नी के सैंपल की जांच एक सप्ताह पहले ही ट्रू-नेट के जरिए की गई थी। नॉट नेगेटिव रिजल्ट आने पर उसे क्वारंटाइन कर दिया गया था। शनिवार की शाम पत्नी व रविवार सुबह स्टोर सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाजपुर के टीचर्स कॉलोनी निवासी 87 वर्षीय वृद्ध, किच्छा लालपुर निवासी 29 व 27 वर्षीय दो युवक संक्रमित मिले हैं।

जिला मुख्यालय के ट्रांजिट कैंप निवासी 20 व 21 वर्षीय भाई व 16 वर्षीय बहन संक्रमित पाई गई है। दरियानगर निवासी 55 वर्षीय महिला तथा फौजी मटकोटा निवासी 25 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पड़ोसी जिला रामपुर के केमरी, बिलासपुर निवासी 25 वर्षीय महिला, जयनगर दिनेशपुर निवासी 25 वर्षीय तथा बिसोटा खटीमा निवासी 33 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं। कालीनगर दिनेशपुर निवासी नौ साल की मासूम बेटी व चार वर्षीय मासूम बेटा तथा 34 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। कोपा, गूलरभोज निवासी 38 वर्षीय तथा नंदपुर गदरपुर निवासी 37 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं। रविवार की रात आई जांच रिपोर्ट में खटीमा के चार, काशीपुर के 23, जसपुर के तीन, पंतनगर के दो, जिला मुख्यालय के 9, बाजपुर के दो व गदरपुर के एक संक्रमित पाए गए हैं। एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि 2 लोगों के संकेत मिलने के बाद जिला मुख्यालय की उम्र कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

तपस्या विहार बना कंटेनमेंट जोन

जिला मुख्यालय में गंगापुर रोड स्थित तपस्या विहार कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। जहां बैरीकेडिंग के बाद लोगों को घर में ही रहने के लिए कहा गया है। कॉलोनी का एक युवक संक्रमित मिलने के बाद तीन अन्य लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसका बाद प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्णय लिया। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. तारा दत्त रखोलिया ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा।

कंट्रोल रूम में लगाया ताला

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोविड का कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां संक्रामक रोग विशेषज्ञ व डाटा इंट्री आपरेटर को संक्रमित पाया गया। जिसके बाद कंट्रोल रूम को बंद कर दिया गया है। वहीं निकट संपर्क में आए आठ लोगों की सैंपलिंग की गई है।

यह भी पढ़ें 

हल्द्वानी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज की मौत, निमोनिया समेत कई तरह की बीमारियों से था ग्रस्त 

काशीपुर के एक पार्षद सहित 17 आए पॉजिटिव, काशीपुर में अब नौ कंटेनमेंट जोन 

chat bot
आपका साथी