कुंभ ड्यूटी से वापस आने वाले सुरक्षा कर्मियों के लिए ‌कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य : एसएसपी प्र‍ियदर्शिनी

शाही स्नान के बाद कुंभ से सुरक्षा बलों को रिलीव करने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कुंभ से आने वाले सुरक्षा बलों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता कर दी है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:24 PM (IST)
कुंभ ड्यूटी से वापस आने वाले सुरक्षा कर्मियों के लिए ‌कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य : एसएसपी प्र‍ियदर्शिनी
कुंभ से आने के बाद सबसे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट आने तक आईसोलेशन में रहना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कुंभ ड्यूटी से वापस आने वाले सुरक्षा कर्मियों के लिए ‌कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की है। कोरोना रिपोर्ट आने तक कर्मचारियों को आईसोलेशन में रहना होगा। हरिद्वार में चल रहे कुंभ में जिले से बड़ी संख्या में पुलिस व होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी भेजा गया है। इधर अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ‌कुंभ मेला स्थल में भी कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। अब शाही स्नान के बाद कुंभ से सुरक्षा बलों को रिलीव करने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कुंभ से आने वाले सुरक्षा बलों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता कर दी है। कुंभ से आने वाले सुरक्षा कर्मियों को वापस आने के बाद सबसे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट आने तक इन कर्मियों को आईसोलेशन में रहना पड़ेगा। साथ ही रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सुरक्षा बल अपने कार्यस्थल में ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगे।

सार्वजनि‍क वाहन पूरी तरह से करेंगे कोव‍िड न‍ियमों का पालन

पुलिस ने ऑटो-रिक्शा, केमू व इंटरसिटी बस संचालकों को कोविड नियमों का पूर्णतया पालन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वाहनों में 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठाने के आदेश का कतई उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई। कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर पुलिस बहुद्देशीय भवन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र ने ऑटो-रिक्शा, केमू व इंटरसिटी बस संचालकों से कहा कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइड लाईन का पूर्णतया पालन करना सुनिश्चित करें। कहा कि वाहन संचालन के समय मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही वाहनों में बिना मास्क सवारियों को कतई न बैठाया जाए। उन्होंने कहा कि वाहनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाए। जिसके तहत 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठाई जाएं।

एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइड लाइन के उल्लंघन पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान यातायात निरीक्षक राकेश मेहरा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसओ बनभूलपुरा यूनुस अहमद ने वाहन संचालकों को आमजनता में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने वाले स्टीकर भी वितरित किए। साथ ही रात्रि कर्फ्यू के नियमों का भी पालन करने की बात कही।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी