हल्द्वानी में 18 वितरण केंद्रों के जरिए बंटेगी कोरोना किट, नगर निगम ने स्कूलों और अन्य भवनों में बनाए वितरण केंद्र

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने 18 कर्मचारियों को किट में उपलब्ध दवाओं की जानकारी दी। साथ ही ड्यूटी स्थल की जिम्मेदारियों से रूबरू कराया। डॉ. कांडपाल ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति या होम आइसोलेशन वाले मरीजों को यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:20 AM (IST)
हल्द्वानी में 18 वितरण केंद्रों के जरिए बंटेगी कोरोना किट, नगर निगम ने स्कूलों और अन्य भवनों में बनाए वितरण केंद्र
किट के साथ दवाओं के उपयोग का तरीका आदि जानकारियों से जुड़े पर्चे भी दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर के विभिन्न वार्डों में 18 केंद्रों के माध्यम से संदिग्ध लक्षण वाले लोगों को कोरोना किट बांटी जाएगी। नगर निगम ने सभी केंद्रों का चयन करने के बाद कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया। अगले कुछ दिनों में दवा वितरण कार्यक्रम की तिथि भी तय कर ली जाएगी।

नगर निगम सभागार में मंगलवार को ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने 18 कर्मचारियों को किट में उपलब्ध दवाओं की जानकारी दी। साथ ही ड्यूटी स्थल की जिम्मेदारियों से रूबरू कराया। डॉ. कांडपाल ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति या होम आइसोलेशन वाले मरीजों को यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि अधिकांश केंद्र स्कूलों में बनाए गए हैं। वहां का एक स्टाफ भी ड्यूटी करेगा। बताया कि किट के साथ दवाओं के उपयोग का तरीका आदि जानकारियों से जुड़े पर्चे भी दिए जाएंगे।

कोरोना किट वितरण से संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। इससे अस्पतालों पर अनावश्यक लोड भी नहीं पड़ेगा। आम आदमी आजकल थोड़ा सा बुखार आने पर भी परेशान हो जा रहा है। किट के वितरण से स्वास्थ्य कर्मियों पर भी वर्कलोड कम होगा। कोरोना किट में दवा के प्रयोग की सारी जानकारी साझा की जाएगा। इससे लोगों को उपयोग में लाने में सहूलियत होगी। किट का वितरण क्षेत्र के स्कूल व सार्वजनिक संस्थानों में केंद्र बनाकर की जाएगी। जिससे कि होम आइसोलेशन व माइल्ड कोरोना संक्रमित अपने क्षेत्र में ही दवा पा सकेंगे।

इन केंद्रों में बंटेगी कोरोना किट

- बालक इंटर कॉलेज काठगोदाम

- विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय आवास विकास

- महिला डिग्री कॉलेज

- जीआईसी राजपुरा

- जीआईसी कालाढूंगी रोड

- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बद्रीपुरा

- ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज बनभूलपुरा

- जीजीआईसी बनभूलपुरा

- महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बरेली रोड

- राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाहर ज्योती दमवाढूंगा

- जीआईसी नारायण नगर

- आइटीआइ मुखानी

- जीआईसी कठघरिया

- निदेशालय भवन रेशम विभाग कुसुमखेड़ा

- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर बिचला

- राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़

- राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौजाजाली

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी