नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित दो और लोगों की मौत, 16 नए केस मिले

कोरोना संक्रमित दो और व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसमें एक नैनीताल व दूसरा ऊधमसिंह नगर जिले का है। दोनों मरीजों का एसटीएच में उपचार चल रहा था।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:59 PM (IST)
नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित दो और लोगों की मौत, 16 नए केस मिले
नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित दो और लोगों की मौत, 16 नए केस मिले

हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना संक्रमित दो और व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसमें एक नैनीताल व दूसरा ऊधमसिंह नगर जिले का है। दोनों मरीजों का एसटीएच में उपचार चल रहा था। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए हैं। हल्द्वानी जेकेपुरम निवासी सेंचुरी पेपर मिल के 58 वर्षीय जनसंपर्क अधिकारी जगमोहन उप्रेती पिछले कई दिनों से बीमार थे। उन्हें डायबिटीज व लिवर इंफेक्शन की दिक्कत थी। दो दिन पूर्व उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हें पहले निजी अस्पताल में ले गए।

मरीज को एसटीएच रेफर कर दिया था। उनकी कोरोना जांच भी पॉजिटिव आई थी। शनिवार देर रात को उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वह मिलनसार व मृदुभाषी थे। उनका असमय जाना सबके लिए अपूरणीय क्षति है। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रविवार की शाम को सितारगंज के 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीज को निमोनिया को सांस की दिक्कत थी। वहीं, जिले में 16 नए मामले सामने आए हैं। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत का कहना है कि इन्हें कोविड केयर सेंटर व एसटीएच में आइसोलेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी