वैक्सीनेशन में लगाई कोरोना संक्रमित पुलिस अफसर की ड्यूटी, अधिकारी का दिल्ली में चल रहा इलाज

कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक यातायात राजीव मोहन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि राजीव मोहन की 31 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एसटीएच भर्ती किया था। तबीयत अधिक बिगडऩे पर दिल्ली मैक्स रेफर कर दिया था।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:40 AM (IST)
वैक्सीनेशन में लगाई कोरोना संक्रमित पुलिस अफसर की ड्यूटी, अधिकारी का दिल्ली में चल रहा इलाज
15 जनवरी को भीमताल में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण होगा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भले ही कितनी ही सतर्कता बरती जा रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए डीएम सविन बंसल की ओर से लगाई गई ड्यूटी में ऐसे पुलिस अधिकारी का भी नाम है, जो कोरोना संक्रमित हैं और जिनका दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बुधवार को सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि डीएम सविन बंसल ने तमाम अधिकारियों की ड्यूटी तय की है। एडीएम कैलाश टोलिया व सीएमओ डा. भागीरथी जोशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक यातायात राजीव मोहन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि, राजीव मोहन की 31 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एसटीएच भर्ती किया था। तबीयत अधिक बिगडऩे पर दिल्ली मैक्स रेफर कर दिया था। इधर, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि राजीव मोहन अभी दिल्ली मैक्स में भर्ती हैं। उनका उपचार चल रहा है।  

जिले मे तमाम अधिकारियों को सौंपी वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी

डीएम सविन ने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट के नोडल परियोजना निदेशक अजय सिंह व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी होंगे। कार्मिक व्यवस्था प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता व अपर प्रभारी सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी होंगे। वाहन व्यवस्था प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा, नंद किशोर व जिला पूॢत अधिकारी मनोज बर्मन होंगे। सैनिटाइजेशन एवं सफाई व्यवस्था प्रभारी मुख्य नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भीमताल विजय बिष्ट होंगे।

इस तरह चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

स्वास्थ्य काॢमकों, सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों को 14, 15 व 18 जनवरी को प्रशिक्षण एसीएमओ डा.रश्मि पंत व परियोजना निदेशक अजय सिंह द्वारा दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि 14 जनवरी गुरुवार को सुबह 11 बजे से चार बजे तक मेडिकल कालेज सभागार हल्द्वानी में मैदानी क्षेत्रों में तैनात वैक्सीनेशन काॢमकों एवं अतिरिक्त वैक्सीनेशन ऑफिसर (डाटा इंट्री आपरेटर) को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 15 जनवरी को भीमताल में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण होगा। 18 जनवरी को मेडिकल कालेज सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अतिरिक्त वैक्सीनेशन ऑफिसर और सॢकट हाउस काठगोदाम में तीन बजे से जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी