आप प्रपोजल लेकर आएं, धन से लेकर बाजार उपलब्ध कराएगी सहकारिता

युवाओं को रोजगार से जोडऩे व कलस्टर खेती के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग कई योजनाएं चला रहा है। सीएम स्वरोजगार मोटर साइकिल टैक्सी योजना जल्द शुरू होने जा रही। इसमें वाहन का 75 प्रतिशत या 1.25 लाख रुपये तक बैंक लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:58 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:58 AM (IST)
आप प्रपोजल लेकर आएं, धन से लेकर बाजार उपलब्ध कराएगी सहकारिता
आप प्रपोजल लेकर आएं, धन से लेकर बाजार उपलब्ध कराएगी सहकारिता

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : युवाओं को रोजगार से जोडऩे व कलस्टर खेती के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग कई योजनाएं चला रहा है। सीएम स्वरोजगार मोटर साइकिल टैक्सी योजना जल्द शुरू होने जा रही। इसमें वाहन का 75 प्रतिशत या 1.25 लाख रुपये तक बैंक लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

कृषि व उससे जुड़े कार्यों के लिए मध्यकालीन ऋण योजना के तहत सहकारी समिति एक लाख व डीसीबी तीन लाख रुपये तक लोन उपलब्ध करा रहा है। बुधवार को दैनिक जागरण प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए सहायक निबंधक सहकारिता डा. बीएस मनराल ने यह बातें कहीं। इस दौरान अपर जिला सहकारी अधिकारी पन्ना लाल भी मौजूद रहे।

ई-मार्केटिंग से जुड़ेंगी कलस्टर खेती

किसानों की आय बढ़ाने के लिए पहाड़पानी में आलू बीज उत्पादन, नथुवाखान में अदरक बीज, कोटाबाग व ज्योलीकोट में मधुमक्खी पालन का काम शुरू हो चुका है। पर्वतीय क्षेत्र में 100 व मैदान में 300 सदस्यों को साथ लेकर किसान उत्पादक संगठन गठित किए जा रहे। हल्द्वानी क्रय-विक्रय केंद्र से ग्रेडिंग, पैकेजिंग के बाद ई-मार्केटिंग के जरिये उत्पाद बेचे जाएंगे।

सवाल: पर्यटन को लेकर क्या-क्या विभागीय योजनाएं हैं? -चंदन गोस्वामी, गरमपानी

जवाब: नैनीताल, हल्द्वानी में सीएम ई-रिक्शा जनकल्याण योजना काफी लोकप्रिय हो रही है। सीएम स्वरोजगार मोटर साइकिल टैक्सी योजना जल्द शुरू होने जा रही है। होम स्टे को लेकर भी लोन उपलब्ध करा रहे हैं।

सवाल: स्वरोजगार की क्या-क्या योजनाएं हैं? -गणेश सुयाल, रामपुर रोड

जवाब: मत्स्य, मुर्गी पालन, डेयरी, खच्चर पालन आदि के लिए तीन लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध हैं। नजदीकी साधन सहकारी समिति से मिलें।

जवाब: दो बेटियां स्नातक कर चुकी हैं। रोजगार के लिए कुछ बताएं? -महेश राठौर, बरेली रोड

जवाब: महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बैंक पांच लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन देता है।

सवाल: बिना ब्याज वाला लोन किस तरह मिलेगा? -लक्ष्मण सिंह बिंदुखत्ता

जवाब: नजदीकी साधन समिति से जुड़कर अपना प्रपोजल दें। समिति एक लाख व जिला सहकारी बैंक तीन लाख रुपये तक मध्यकालीन लोन देता है।

सवाल: ग्रामीण बागवानी करना चाहते हैं, सिंचाई के साधन नहीं हैं?-पूरन नाथ, रीठासाहिब

जवाब: बागवानी की योजनाओं के लिए उद्यान विभाग से संपर्क करें। सिंचाई गूल बनवाना चाहते हैं तो सहायक निबंधक चम्पावत के माध्यम से सिंचाई विभाग को प्रस्ताव भेजें।

chat bot
आपका साथी