अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसियों ने किया शहीदों को याद

अगस्त क्रांति दिवस पर रविवार को रामनगर व बिंदुखत्ता में गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर शहीदों को याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 03:27 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:16 AM (IST)
अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसियों ने किया शहीदों को याद
अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसियों ने किया शहीदों को याद

जेएनएन, रामनगर/बिंदुखत्ता : अगस्त क्रांति दिवस पर रविवार को रामनगर व बिंदुखत्ता में गोष्ठी आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बिंदुखत्ता में ब्लॉक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद कलौनी के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजलि दी गई। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा ने कहा देश की आजादी में जिन युग पुरुषों का योगदान रहा उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम में शहीदों को कैंडल व दीप जलाकर श्रद्धाजलि दी गई और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पीसीसी सदस्य बलवंत दानू, बीना जोशी, ब्लाक महामंत्री केदार सिंह दानू, नंदन दुर्गापाल, भुवन पाडे, राजेंद्र सिंह चौहान, गुरदयाल मेहरा, मोहन कुड़ाई, पुष्कर दानू सहित कई काग्रेसी उपस्थित थे।

रामनगर में अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर काग्रेस कार्यालय में श्रद्धाजलि सभा व गोष्ठी हुई। इस मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाधी द्वारा शुरू की गई अगस्त क्राति आंदोलन में शहीद सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। प्रदेश काग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गाधी ने अंग्रेजी हुकूमत को भारत से निकालने के लिए अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था। इस पर अंग्रेजी हुकूमत ने आजादी के दीवानों पर लाठिया तथा गोलिया बरसानी शुरू कर दी जिसमें अनेकों स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, अनिल अग्रवाल, एनएसयूआइ राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर मो. हाशिम, देवेन्द्र चिलवाल, महेश पाडे, वीरेंद्र लटवाल, अतुल अग्रवाल, मोहम्मद मुजाहिद, लईक अहमद, नवीन सनवाल, सुमित शर्मा, ओमप्रकाश आर्यवंशी, मोईन खान, नदीम कुरैशी, नजाकत अली, आफाक हुसैन, सुमित तिवारी आदि मौजूद रहे।

----------

भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाई अगस्त क्रांति

लालकुआं: भाकपा माले ने अगस्त क्रांति दिवस भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

इस दौरान आजादी के शहीदों को याद किया गया और अगस्त क्रांति अमर रहे के नारे लगाए गए। बिंदुखत्ता काररोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाकपा माले के एरिया सचिव ललित मटियाली ने कहा कि बर्बर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ नौ अगस्त 1942 को अंग्रेजो भारत छोड़ो का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन आज भाकपा माले द्वारा इस दिवस को भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कहा आज केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश के संसाधनों को पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए निजी हाथों में सौंप रही है। मोदी सरकार लगातार मजदूर, किसान, छात्र, लोकतंत्र विरोधी नीतिया लागू कर रही है। देश में धार्मिक नफरत व साम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देकर फांसीवादी निजाम को स्थापित करने की कोशिश हो रही है। इस दौरान एक्टू के शकर सामंत, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, कमल जोशी, विनोद कुमार, राजेंद्र शाह, आनंद दानू, वीरभद्र भंडारी, हरीश भंडारी, धीरज कुमार, नैन सिंह कोरंगा, अशोक मेहता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी