शहीद स्मारक तोड़ने से भड़के कांग्रेसी, बुद्ध पार्क में फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शहीद स्मारक को तोड़ने को अब कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया। इसे शहीदों का अपमान बताते हुए गुरुवार को कांग्रेसी बुद्ध पार्क में जुट गई। जिसके बाद बुद्ध पार्क में सरकार का पुतला फूंक भड़ास निकाली गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:40 PM (IST)
शहीद स्मारक तोड़ने से भड़के कांग्रेसी, बुद्ध पार्क में फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
शहीद स्मारक तोड़ने से भड़के कांग्रेसी, बुद्ध पार्क में फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

हल्द्वानी, जेएनएन : ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शहीद स्मारक को तोड़ने को अब कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया। इसे शहीदों का अपमान बताते हुए गुरुवार को कांग्रेसी बुद्ध पार्क में जुट गई। जिसके बाद बुद्ध पार्क में सरकार का पुतला फूंक भड़ास निकाली गई।

प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी व अन्य लोगों की प्रतिमा लगी थी। इनकी याद में यहां कार्यक्रम भी आयोजित होते थे। मगर स्थानीय प्रसाशन ने मूर्ति को दूसरी जगह विस्थापित करने की बजाय स्मारक को ही गिरा दिया। यह पूरे राज्य के शहीदों का अपमान हैं। उसके बावजूद सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। पुतला दहन करने वालों में पूर्व मंडी सभापति सुमित हृदयेश, गोविंद बगड़वाल, मयंक भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, सुहैल सिद्दीकी, हर्षवर्धन पांडेय, राजेन्द्र जीना आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी