स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए कांग्रेसियों ने एसटीएच प्राचार्य भैंसोड़ा को सौंपा ज्ञापन

सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी की अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य सीपी भैसोड़ा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:51 PM (IST)
स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए कांग्रेसियों ने एसटीएच प्राचार्य भैंसोड़ा को सौंपा ज्ञापन
स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए कांग्रेसियों ने एसटीएच प्राचार्य भैंसोड़ा को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, जेएनएन : सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी की अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य सीपी भैसोड़ा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। विगत दिनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख देते हैं। सरकार को आम जनता के मसलों को लेकर सचेत होना होगा।

एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि मरीजों के उपचार को लेकर गंभीरता न बरतने वालों पर कार्रवाई की जरूरत है। कोविड वार्ड को सुधारने की जरूरत ज्यादा है। महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि कोरोना मरीज कभी खाने तो कभी अन्य दिक्कतों को लेकर उग्र हो जाते हैं। इसलिए समाधान खोजना होगा। क्योंकि एसटीएच ही गरीबों का एकमात्र सहारा है। वो लोग निजी अस्पताल में इलाज कराने में सक्षम नहीं है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगडवाल, हाजी सुहैल सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी