निकम्मे व भ्रष्ट अफसरों को सीएम की खरी-खरी, कहा-खराब करते हैं सरकार की छवि

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि अधिकारी सरकार का जबकि कार्यकर्ता राजनीतिक दल की पहचान होते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:32 PM (IST)
निकम्मे व भ्रष्ट अफसरों को सीएम की खरी-खरी, कहा-खराब करते हैं सरकार की छवि
निकम्मे व भ्रष्ट अफसरों को सीएम की खरी-खरी, कहा-खराब करते हैं सरकार की छवि

जासं, नैनीताल : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि अधिकारी सरकार का, जबकि कार्यकर्ता राजनीतिक दल का आवरण होते हैं। यदि अधिकारी सही काम करते हैं तो सरकार की छवि ठीक होती है और जो अफसर निकम्मे व भ्रष्ट होते हैं, उनसे सरकार की छवि भ्रष्ट बन जाती है। सीएम ने अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि अधिकारियों को न केवल इमानदार बनना होगा, बल्कि कामकाज में भी इमानदारी दिखानी होगी। सरकार की छवि निखारने में अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि एटीआइ में राज्य के चिकित्सकों को प्रशासनिक प्रशिक्षण की दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री सोमवार को तल्लीताल में यूएनडीपी से एक करोड़ की लागत से स्थापित झील के रियल मानीटरिंग सिस्टम और डा. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में विभिन्न कार्यो के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर सीएम ने स्थानीय खानपान व भवन निर्माण की शैली को प्रमोट करने पर जोर दिया। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है। अब तक 2200 होम स्टे का पंजीकरण किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। 275 करोड़ केजेक्ट से घटेगा तापमान

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने राज्य के पर्वतीय इलाकों में बढ़ते तापमान पर भी चिंता जताई। कहा कि इसकी मुख्य वजह गर्मियों में लगने वाली दावानल है। इस पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार को 275 करोड़ का प्रोजेक्ट सौंपा गया है। जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी। इसके अलावा दावानल की मुख्य वजह बने चीड़ को के पीरूल से पैले‌र्ट्स बनाकर व बिजली बनाकर इसे वरदान बनाया जाने ाक भी प्रयास सरकार कर रही है। चीड़ से 40 हजार लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। इंडोनेशिया में इसकी पत्तियों से औषधि बनाने का शोध सफल हुआ है। इसके अध्ययन के लिए जल्द उत्तराखंड के विशेषज्ञ इंडोनेशिया जाएंगे। केदारनाथ-यमुनोत्री, मसूरी में भी बनेगा रोपवे

सीएम ने कहा कि रानीबाग से नैनीताल तक रोपवे निर्माण के सर्वे का पहला चरण पूरा हो चुका है। रानीबाग में डबल लेन पुल का काम जारी है। नैनीताल के साथ केदारनाथ-यमुनोत्री-मसूरी में भी रोपवे बनाया जाएगा। रैमजे अस्पताल पीपीपी मोड पर चलेगा

कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीव आर्य ने नैनीताल में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, पार्किग, रैमजे अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने की मांग मुख्यमंत्री से की। इस पर सीएम ने नैनीताल के ऐतिहासिक रैमजे अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने पर सहमति दे दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट को भी स्वीकृति मिल गई है। बलियानाला के स्थायी ट्रीटमेंट की दिशा में शोध जारी है। जलस्रोतों के संरक्षण पर दिया जोर

उत्तराखंड में जल स्त्रोतों के संरक्षण पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि अल्मोड़ा में गगास, द्वाराहाट में तड़ागताल, पिथौरागढ़ में थरकोट, कोलीढेक लोहाघाट में झील बनाई जा रही है। देहरादून में सोंग नदी व जमरानी में डैम बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी