आज दस घंटे बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान

नगर कीर्तन के मद्देनजर शहर में आज ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:00 AM (IST)
आज दस घंटे बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान
आज दस घंटे बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: नगर कीर्तन के मद्देनजर शहर में आज ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। एसएसपी के निर्देश पर यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा ने सुबह दस से रात आठ बजे तक छोटे व सभी वाहनों का रूट डायवर्जन किया है। लिहाजा घर से निकलने से पहले डायवर्जन को जरूर समझें। वर्ना बेवजह की परेशानी होगी। यहां से निकलेंगे बड़े वाहन: :रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले बड़े वाहन टीपीनगर तिराहे से तीनपानी होकर काठगोदाम को निकलेंगे। :बरेली रोड से आने वाली बड़ी गाड़ियां भी तीनपानी से काठगोदाम गौला को पास होगी। उसके बाद पहाड़ व अन्य गंतव्य को रवाना होगी।

:कालाढूंगी की तरफ से आने वाले वाहन लालडांठ तिराहे से पनचक्की हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहे से नैनीताल रोड को मुड़ेंगे। :भीमताल व नैनीताल से आने वाली गाड़ियां नारीमन तिराहे से काठगोदाम होकर तीनपानी को जाएगी। वहीं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहन मंडी बाइपास से टीपीनगर तिराहे होकर निकलेंगे। :गौलापुल व रेलवे क्रासिंग से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। रोडवेज व निजी बसों का डायवर्जन :रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज व सिडकुल बसें टीपीनगर तिराहे से तीनपानी मार्ग से गौला बाईपास से निकलेंगी। :बरेली रोड से आने वाली सभी बसें की बसें तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से काठगोदाम पहुंचेगी। :कालाढूंगी की तरफ से आने वाली बसें लालडांठ तिराहे पनचक्की फिर हाइडिल-कॉलटैक्स शहर को भेजी जाएंगी। :रोडवेज स्टेशन से बरेली व रामपुर रोड जाने वाली बसें तिकोनिया चौराहे से पहले नैनीताल रोड निकलेंगी। उसके बाद नारीमन तिराहे से गौलापार को डायवर्ट होगी। :रोडवेज से कालाढूंगी को जाने वाली बसें तिकोनिया होते हुए हाइडिल पहुंचेंगी। वहां से लालडांठ होकर कालाढूंगी रोड पास होंगी। :छोटे वाहनों का डायवर्जन :बरेली रोड से आने वाले वाहनों को पहाड़ जाने के लिए तीनपानी से नारीमन तिराहे का रास्ता चुनना होगा। अन्य गाड़ियां गांधी इंटर कॉलेज से एफटीआइ, आइटीआइ से मुखानी फिर कॉलटैक्स होकर पहाड़ भेजी जाएंगी। :रामपुर रोड से आने वाले जिन वाहनों को पहाड़ जाना है। वह आइटीआइ तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी, पनचक्की से काठगोदाम को गुजरेंगे। :कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन लालडाठ तिराहे एवं मुखानी चौराहा से डायवर्ट कर लालडांठ निकलेंगे। :नैनीताल की तरफ से नीचे आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से तीनपानी को डायवर्ट होंगे। :नैनीताल रोड से रामपुर व कालाढूंगी रोड जाने वाले बाकि वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे से लालडांठ व मुखानी को भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी