Corbett National Park आने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इनका नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

विश्व प्रसिद्ध Corbett National Park में जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। यहां आने वाले 18 साल तक के बच्चों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनका प्रवेश निश्शुल्क होगा। विभाग द्वारा इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:41 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:42 AM (IST)
Corbett National Park आने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इनका नहीं लगेगा कोई शुल्‍क
कार्बेट नेशनल पार्क आने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इनका नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

संवाद सूत्र, रामनगर : विश्व प्रसिद्ध Corbett National Park में जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। यहां आने वाले 18 साल तक के बच्चों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनका प्रवेश निश्शुल्क होगा। विभाग द्वारा इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन परमिट बुक करने वाली विभागीय वेबसाइड को अपडेट किया जा रहा है।

अक्टूबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पर घोषणा की थी कि उत्तराखंड के नेशनल पार्क में 18 साल तक के बच्चों से इंट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा। दो माह बाद अब कार्बेट प्रशासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। पर्यटकों के लिए ऑनलाइन परमिट बुक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कार्बेटऑनलाइन.यूके.जीओवी. इन पर अपडेट करने के लिए अधिकारियों ने एनआईसी को कह दिया है।

एनआईसी द्वारा वेबसाइट में इस तरह से अपडेट किया जाएगा कि पर्यटकों का प्रवेश शुल्क तो कटेगा, लेकिन उनके 18 साल तक के बच्चों का प्रवेश शुल्क वेबसाइट द्वारा नहीं काटा जाएगा। इस सौगात का सबसे च्यादा फायदा स्कूल के गु्रप में आने वाले बच्चों को होगा। उन्हें अब अपना प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा।

बता दें कि कार्बेट पार्क में डे सफारी में भारतीय पर्यटकों के लिए सौ रुपये व नाइट स्टे के लिए प्रवेश शुल्क दो सौ रुपये निर्धारित है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि 18 साल तक के बच्चों को पार्क में निश्शुल्क इंट्री दी जाएगी। एनआइसी को वेबसाइट में यह अपडेट करने के लिए कह दिया गया है। जल्द बच्चों की इंट्री निश्शुल्क हो जाएगी। इस संबंध में जो भी विस्तृत शासनादेश आएगा उसी अनुरुप बेवसाइट को अपडेट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी