कालाढूंगी के कार्बेट फॉल में बनेगा चिल्ड्रन पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर Nainital News

कालाढूंगी के नयागांव में स्थित कार्बेट फॉल के सुंदरीकरण को लेकर वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 11:13 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:13 AM (IST)
कालाढूंगी के कार्बेट फॉल में बनेगा चिल्ड्रन पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर Nainital News
कालाढूंगी के कार्बेट फॉल में बनेगा चिल्ड्रन पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर Nainital News

हल्द्वानी, जेएनएन : कालाढूंगी के नयागांव में स्थित कार्बेट फॉल के सुंदरीकरण को लेकर वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। रेंजर द्वारा डीएफओ को भेजे प्रस्ताव में इंटरप्रिटेशन सेंटर व चिल्ड्रन पार्क बनाने की बात कही है। ताकि सैलानियों की संख्या और बढ़ सके। कार्बेट की तरह साल में नौ महीने पर्यटकों के लिए खुलने वाले कार्बेट फॉल से वन विभाग को हर साल करीब 65-67 लाख रुपये की कमाई होती है। बजट मंजूरी मिलने पर इसकी खूबसूरती और बढ़ेगी।

कालाढूंगी से रामनगर रोड पर पर मुख्य मार्ग से अंदर जंगल में कार्बेट फॉल पड़ता है। प्राकृतिक झरने के दीदार को बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचते हैं। रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी रेंज में स्थित इस फॉल को 1999 से टूरिस्टों के लिए खोला गया था। वहीं, रेंजर कालाढूंगी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर में बाघ, हाथी, गुलदार, स्थानीय मछली और तितली प्रजातियों से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी। उनके जीवनकाल के हर पहलू से पर्यटक रूबरू हो सकेंगे। इसके अलावा चिल्ड्रन पार्क में झूले लगेंगे। और बर्ड वाचिंग ट्र्रेल भी प्रस्ताव में शामिल है। रेंजर अमित के मुताबिक इस काम में 62 लाख रुपये का बजट खर्च होगा। मंजूरी मिले ही सुंदरीकरण का काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी