सिटी फॉरेस्ट में चिल्ड्रन पार्क और साइकिलिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा, दो करोड़ स्वीकृत

हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित चीड़ डिपो की दस एकड़ जमीन पर सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण यानी कैंपा फंड से सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का फैसला लिया है। इसके लिए दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:45 PM (IST)
सिटी फॉरेस्ट में चिल्ड्रन पार्क और साइकिलिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा, दो करोड़ स्वीकृत
हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित चीड़ डिपो की दस एकड़ जमीन पर सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाएगा।

हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित चीड़ डिपो की दस एकड़ जमीन पर सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण यानी कैंपा फंड से सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का फैसला लिया है। इसके लिए दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला सिटी फॉरेस्ट विकसित करने लिए पिछले चार माह से प्रयासरत है। इस दौरान वह कई बार देहरादून के चक्कर लगाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। सिटी फॉरेस्ट में चिल्ड्रन पार्क और साइकिलिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा। घूमने के लिए पर्याप्त खाली जगह भी छोड़ी जाएगी। चीड़ डिपो को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना है। मेयर डॉ. रौतेला ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैंपा फंड से दो करोड़ रुपये को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मेयर ने इसके लिए सीएम रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, वन मंत्री हरक सिंह रावत का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी