मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, विविध योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

सीएम त्रिवेंद्र रावत के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी है। रविवार सुबह से ही एसडीएम विनोद कुमार एसपी राजीव मोहन सीओ विजय थापा ने तल्लीताल डांठ बीडी पाण्डे अस्पताल और आरएस टोलिया प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी के निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:01 PM (IST)
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, विविध योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, विविध योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

नैनीताल, जेएनएन : सीएम त्रिवेंद्र रावत के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी है। रविवार सुबह से ही एसडीएम विनोद कुमार, एसपी राजीव मोहन, सीओ विजय थापा ने तल्लीताल डांठ, बीडी पाण्डे अस्पताल और आरएस टोलिया प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी के निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

बता दें कि सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत का नैनीताल दौरा प्रस्तावित है। वह सुबह 9:50 में देहरादून से प्रस्थान कर 10:50 पर कैलाखान हेलीपैड पहुचेंगे। जहां से वह कार द्वारा तल्लीताल डांठ पर आयोजित कार्यक्रम में नैनीझील के संरक्षण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित लेक मॉनिटरिंग सिस्टम का लोकार्पण करेंगे। वहा से करीब 11:20 पर सीएम बीडी पाण्डे अस्पताल पहुँच विभिन्न नवाचार योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद वह 11:50 पर एटीआई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

जहां विभिन्न योजनाओं और जीणोद्धार कार्यो का लोकार्पण करने के बाद 1:45 बजे सीएम देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगा ली गयी है। शाम को डीएम सविन बंसल भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेंगे।

chat bot
आपका साथी