हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने फहराया तिरंगा, पढ़ी गई संविधान की प्रस्‍तावना

नैनीताल जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान न्यायाधीश न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ता समेत पुलिस की टुकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 10:14 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 10:14 AM (IST)
हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने फहराया तिरंगा, पढ़ी गई संविधान की प्रस्‍तावना
हाईकोर्ट में में मुख्य न्यायाधीश ने फहराया तिरंगा, पढ़ी गई संविधान की प्रस्‍तावना

नैनीताल, जागरण संवाददाता : नैनीताल जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता समेत पुलिस की टुकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी गई। इस अवसर पर जस्टिस लोकपाल सिंह, जस्टिस शरद कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल  धनंजय चतुर्वेदी, रजिस्ट्रार अनुज संगल, सीएससी चंद्रशेखर रावत, बार एशोसिएशन अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय भट्ट आदि मौजूद रहे।

कमिश्नरी में मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सविन बंसल, डीएसबी परिसर में कुलपति प्रो एनके जोशी ने ध्वजारोहण किया।  सूचना विभाग में उप निदेशक योगेश मिस्रा ने ध्वजारोहण किया। हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह व एसडीएम विवेक राय ने ध्वजारोहण किया। जबकि नगर निगम हल्‍द्वानी में अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने झंडारोहण किया। पुलिस  बहु उद्देशीय भवन में सीओ सिटी बीएस धौनी ने झंडा फहराया । मल्लिताल फ्लैट्स मैदान में पुलिस परेड 11 बजे से होगी। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य होंगे।

chat bot
आपका साथी