ब्लॉक की चैंपियन 16 टीमें खेलेंगी जिला स्तरीय खेल

हल्द्वानी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ सोमवार को भी जारी रहा। अंतिम दिन वॉलीबाल में डिफेंस क्लब कुसुमखेड़ा हल्दूचौड़ खोखो में लालकुआं न्याय पंचायत व फुटबाल में नेपाल इलेवन स्टेडियम हल्द्वानी की टीम अव्वल रही। ये सभी टीमें जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगी। कुल 16 टीमें जिला स्तरीय स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:43 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:14 AM (IST)
ब्लॉक की चैंपियन 16 टीमें खेलेंगी जिला स्तरीय खेल
ब्लॉक की चैंपियन 16 टीमें खेलेंगी जिला स्तरीय खेल

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: हल्द्वानी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ सोमवार को भी जारी रहा। अंतिम दिन वॉलीबाल में डिफेंस क्लब कुसुमखेड़ा, हल्दूचौड़, खोखो में लालकुआं न्याय पंचायत व फुटबाल में नेपाल इलेवन, स्टेडियम हल्द्वानी की टीम अव्वल रही। ये सभी टीमें जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगी। कुल 16 टीमें जिला स्तरीय स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।

एमबी इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता कराई गई। अंडर-17 बालिका वर्ग में डिफेंस क्लब कुसुमखेड़ा पहले, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-21 बालक वर्ग में हल्दूचौड़ पहले, डिफेंस क्लब दूसरे व स्टेडियम हल्द्वानी की टीम तीसरे स्थान पर रही। निर्णायकों में विजय पांडे, हरीश उपाध्याय, दीपक रौतेला, प्रकाश बोरा, मंजू जोशी, बीना फुलेरा, केएल शाह मौजूद रहे। गौलापार कुंवरपुर इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खोखो प्रतियोगिता कराई गई। अंडर-12 बालिका वर्ग में लालकुआं न्याय पंचायत पहले, कुंवरपुर न्याय पंचायत तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में लालकुआं न्याय पंचायत पहले, कुंवरपुर दूसरे व देवलचौड़ तीसरे स्थान पर रहा।

निर्णायक जगदीश चंद्र जोशी, मोहन सिंह नेगी, अवतार सिंह, हेमा राणा, किरन कांडपाल, तारा पटवाल, राजेंद्र बिष्ट थे। वहीं, नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम में ब्लॉक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता कराई गई। अंडर-21 बालक वर्ग में नेपाल इलेवन पहले, स्टेडियम हल्द्वानी दूसरे, पॉलीशीट एफसी तीसरे स्थान पर रहे। जबकि, बालिका वर्ग में स्टेडियम हल्द्वानी पहले, काठगोदाम फुटबाल क्लब दूसरे व नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। निर्णायकों में पदम सिंह, डीएन त्रिपाठी, आजाद कौर, चंद्रकला रौतेला, दयाकृष्ण शामिल रहे। ----------

राज्य की टीम में जगह पाने को 105 खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

जासं, हल्द्वानी : हॉकी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से जूनियर व सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गई है। हल्द्वानी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में पहले दिन सोमवार को बालक वर्ग में राज्य के 105 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

राज्य की टीम के लिए आयोजित ट्रायल के सब जूनियर वर्ग में सोमवार को अल्मोड़ा, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून आदि जिलों के 70 खिलाड़ी शामिल हुए। जूनियर वर्ग में 35 खिलाड़ियों ने किस्मत आजमाई। नौ टीमों के बीच शाम तक मुकाबले कराए गए। हॉकी उत्तराखंड के महासचिव किशोर बाफिला ने बताया कि मंगलवार को जूनियर व सब जूनियर बालिका वर्ग का ट्रायल लिया जाएगा। सभी खिलाड़ियों का हॉकी इंडिया में पंजीकरण कराया जाएगा। यहां अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हरीश भाकुनी, प्रदीप जीना, सुरेंद्र बिष्ट, एफआईएच कोच भानु अग्रवाल, हॉकी एसोसिएशन उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष नरेंद्र बाफिला, संयुक्त सचिव योगेश योगेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी