CBSE 10th Result 2021 : चम्‍पावत की पावनी ने किया ज‍िला टॉप, सभी स्कूलों का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

चम्पावत समेत लोहाघाट टनकपुर एवं बनबसा के सभी स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। लोहाघाट की होली विजडम स्कूल की छात्रा पावनी उप्रेती ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया। वहीं बनबसा केवी टू के छात्र अभिषेक ब्यास ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:02 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021 : चम्‍पावत की पावनी ने किया ज‍िला टॉप, सभी स्कूलों का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट
अभिभावकों ने अपने पाल्यों का मुंह मीठा किया और उनकी खुशी में शामिल हुए।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : सीबीएसई की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में भी जिले के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। चम्पावत समेत लोहाघाट, टनकपुर एवं बनबसा के सभी स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। लोहाघाट की होली विजडम स्कूल की छात्रा पावनी उप्रेती ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर चम्पावत जनपद टॉप किया। वहीं बनबसा केवी टू के छात्र अभिषेक ब्यास ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में दूसरे स्थान पर रहे। परीक्षा फल घोषित होते ही सफल रहे छात्रों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अभिभावकों ने अपने पाल्यों का मुंह मीठा किया और उनकी खुशी में शामिल हुए।

चम्पावत में उदयन इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। परीक्षा में पंजीकृत विद्यालय के 28 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। होनहार छात्र सिद्धार्थ पांडेय ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। आशीष जोशी 94.80 फीसदी अंकों के साथ दूसरे तथा चिन्मय पांडेय 94 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। प्रबंधक दीपक जोशी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। मल्लिकार्जुन स्कूल का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र नीरज सिंह ने 97 प्रतिशत के साथ प्रथम व छात्रा वर्षा श्रीवास्तव ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया। यूसीएसएस स्कूल चम्पावत का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा।

छात्रा गीता बिनवाल 87.4 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहीं हैं। योगेेश नाथ 83.8 फीसदी और अजय अधिकारी 83.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे हैं। एबीसी एल्मामेटर के सभी छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। हिमांशु सिंह महर ने 94.8 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में पहला, शोभित तड़ागी तथा रोहित सिंह अधिकारी ने 93.4 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरी तथा अंकित भट्ट ने 92.2 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी