फ्रंट लाइन वारियर्स की कोरोना जांच के लिए आरक्षित हों केंद्र, सीडीओ ने सीएमओ को लिखा पत्र

सीडीओ ने सीएमओ से अनुरोध करते हुए कहा है कि फ्रंट लाइन वर्कर्स की कोरोना जांच मिनी स्टेडियम के निकट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में हो। जिसके लिए शाम चार से पांच बजे तक का समय निर्धारित किया जाए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:01 AM (IST)
फ्रंट लाइन वारियर्स की कोरोना जांच के लिए आरक्षित हों केंद्र, सीडीओ ने सीएमओ को लिखा पत्र
फ्रंट लाइन वॉरियर्स को प्राथमिकता दिए जाने का अनुरोध किया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। प्रशासन की ओर से कोविड ड्यूटी में लगाए गए फ्रंट लाइन वॉरियर्स के संक्रमित होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोविड केयर सेंटरों व अन्य स्थानों पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने कोविड-19 कार्यालय के इंसीडेंट कमांडर सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी से उनकी जांच कराए जाने की गुहार लगाई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर कोरोना जांच में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को प्राथमिकता दिए जाने का अनुरोध किया है।

आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दो घंटे हो जांच

सीडीओ ने सीएमओ से अनुरोध करते हुए कहा है कि फ्रंट लाइन वर्कर्स की कोरोना जांच मिनी स्टेडियम के निकट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में हो। जिसके लिए शाम चार से पांच बजे तक का समय निर्धारित किया जाए।

ड्यूटी में कार्यरत अफसर-कर्मचारी भी चपेट में

शहर में अलग-अलग जगहों पर कोरोना ड्यूटी कर रहे कई कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोविड अस्पताल में व्यवस्थाएं संभालने के लिए नोडल मजिस्ट्रेट बनाए गए एक अधिकारी की भी तबीयत बिगडऩे से उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके अलावा अब तक कुछ शिक्षक भी संक्रमित हो चुके हैं।

अब तक सामान्य लोगों के साथ हो रही जांच

अब तक सभी उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स की कोरोना जांच एक साथ हो रही है। कभी-कभी जांच केंद्रों में लंबी लाइन होने की वजह से ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी