सीडीओ ने कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर जाना संक्रमितों का हाल Nainital News

सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी ने ज्वाइन करने के दूसरे दिन कोविड केयर सेंटरों (सीसीसी) का निरीक्षण किया। इनमें आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमितों का हाल जाना।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:55 PM (IST)
सीडीओ ने कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर जाना संक्रमितों का हाल Nainital News
सीडीओ ने कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर जाना संक्रमितों का हाल Nainital News

हल्द्वानी, जेएनएन : सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी ने ज्वाइन करने के दूसरे दिन कोविड केयर सेंटरों (सीसीसी) का निरीक्षण किया। इनमें आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमितों का हाल जाना। साथ ही अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए।सीडीओ व लॉजेस्टिक चीफ नरेंद्र सिंह भंडारी ने कोविड केयर सेंटर मोतीनगर, बागजाला, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में बने स्टेजिंग एरिया व कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमितों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

भंडारी ने स्टेडियम में अधिकारियों से कहा कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग करें। गाइडलाइन के अनुसार उनको संस्थागत व होम क्वारंटाइन का सख्ती के साथ पालन कराएं। जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि सेंटरों में क्वारंटाइन किए गए लोगों को स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तायुक्त भोजन व पेयजल उपलब्ध कराएं। सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखें। स्टेजिंग एरिया व कोविड केयर सेंटरों मे लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी व स्वास्थ्य कर्मी आपसी समन्वय से कार्य करें। लोगों को मास्क, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजेशन के लिए प्रेरित करें। इस दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निगम अशोक कुमार कटारिया, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, डॉ. टीके टम्टा, कंट्रोल रूम प्रभारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. धनपत कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट सुभाष चंद्र भट्ट, मनोज पांडे आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी