भाजपा महानगर महामंत्री काशीपुर को जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज

भाजपा महानगर महामंत्री रजत सिद्धू के खिलाफ रविवार की रात मुकदमा दर्ज हुआ वहीं दूसरी तरफ मामले में आरोपित रजत सिद्धू ने भी मंगलवार को दूसरे पक्ष के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 01:01 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 01:01 PM (IST)
भाजपा महानगर महामंत्री काशीपुर को जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज
भाजपा महानगर महामंत्री काशीपुर को जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, काशीपुर : काशीपुर में अर्बन कॉपरेटिव चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले भाजपा महानगर महामंत्री रजत सिद्धू के खिलाफ रविवार की रात मुकदमा दर्ज हुआ वहीं दूसरी तरफ मामले में आरोपित रजत सिद्धू ने भी मंगलवार को दूसरे पक्ष के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराए मुकदमे के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा नगर महामंत्री रजत सिद्धू ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि ग्राम विपुल चौधरी पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर कुछ समय से उनसे बेवजह रंजिश रखता है। कॉपरेटिव बैंक के चुनाव के दिन उनकी चाची अलका सिद्धू ने डायरेक्टर पद के लिए नामांकन किया था। रजत सिद्धू 23 अगस्त की सुबह 10 बजे वह जब अपने चाची और कुछ समर्थकों के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक पहुंचा इस दौरान तभी वहां पहले से मौजूद विपुल चौधरी व उसके कुछ साथियों ने जबरन मतदान केन्द्र की ओर जाने से रोक लिया। उसके साथियों ने विरोध किया तो विपुल चौधरी गन्दी गन्दी गालियां देते हुए कहा कि तेरे प्रत्याशी को जीतने नहीं दूंगा, मैने इसका सारा इंतजाम कर दिया हैं और अगर तू आज जीत गया तो मै तेरे पूरे परिवार को भाड़े के शूटरों से मरवा दूंगा। मामले में रजत सिद्धू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इससे पूर्व रजत सिद्धू के खिलाफ दर्ज हो चुका है मुकदमा

दो दिन पूर्व रविवार को कोतवाली पुलिस ने भाजपा महानगर महामंत्री रजत सिद्धू के खिलाफ जान से मार डालने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें कुंडेश्वरी निवासी विपुल चौधरी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पटेल नगर निवासी पार्षद पति व भाजपा महानगर महामंत्री रजत सिद्धू 24 अगस्त को किसी तीसरे व्यक्ति से फ़ोन पर बात कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि वह विपुल चौधरी को जान से मार डालेंगे। विपुल ने सिद्धू के धमकी देने संबंधी एक रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सुनाई। मामले में बयान और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी